मौसम का हालः मध्य प्रदेश के नौ ज़िलों में येलो अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 28, 2020 02:01 PM2020-07-28T14:01:59+5:302020-07-28T14:01:59+5:30

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई व शहडोल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

Madhya Pradesh bhopal Weather updates Yellow alert lightning warning in nine districts | मौसम का हालः मध्य प्रदेश के नौ ज़िलों में येलो अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  (file photo)

Highlightsशिवपुरी, नरवर में 2, हनुमना, लहरा, नालछा, भितरवार, सेंधवा, अम्बाह, महेश्वर, गंधवानी, उदयनगर और दतिया में 1 सेमी बरसात दर्ज की गई. उमरिया, डिंडोरी, दमोह, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और भिण्ड जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. 

भोपालः मौसम विभाग ने  येलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी 24 घंटों में राज्य के 9 ज़िलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की  चेतावनी दी है. इसके साथ ही चार संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. 

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई व शहडोल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. बीते 24 घंटों में राज्य के रौन में 9, मनगवा में 4, डबरा में 3, तेदूखेड़ा, चितरंगी एवं बालाघाट, गढ़ाकोटा, शिवपुरी, नरवर में 2, हनुमना, लहरा, नालछा, भितरवार, सेंधवा, अम्बाह, महेश्वर, गंधवानी, उदयनगर और दतिया में 1 सेमी बरसात दर्ज की गई. 

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. 

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों  के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, दमोह, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और भिण्ड जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Weather updates Yellow alert lightning warning in nine districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे