मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश में थम गया झमाझम बरसात, किसी जिले में कोई चेतावनी नहीं

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 31, 2020 03:30 PM2020-08-31T15:30:13+5:302020-08-31T15:30:13+5:30

सामान्य वर्षा के स्तर 763 मिलीमीटर है. इस तरह राज्य में अब तक सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 52 में से 21 जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है.

Madhya Pradesh bhopal Weather updates stopped no warning in any district | मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश में थम गया झमाझम बरसात, किसी जिले में कोई चेतावनी नहीं

सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. (file photo)

Highlightsमौसम विभाग के अनुसार राज्य में 1 जून से लेकर अब तक 86.1 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है.होशंगाबाद, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. भोपाल में 0.9, पचमढ़ी में 3.4, बैतूल में 1, रायसेन में 1.8, भोपाल सिटी में 1.6, खरगोन में 4.6 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई.

भोपालः मध्य प्रदेश में बीते कई रोज से हो रही झमाझम बरसात अब थम सी गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में राज्य के किसी भी भाग में भारी बरसात की चेतावनी नहीं दी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 1 जून से लेकर अब तक 86.1 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है.

इस दौर में सामान्य वर्षा के स्तर 763 मिलीमीटर है. इस तरह राज्य में अब तक सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 52 में से 21 जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. बीते 24 घंटोंं में राज्य के  धार में 9.2, रतलाम में 15, शाजापुर में 6, उज्जैन में 7.2, टीकमगढ़ में 2, ग्वालियर में 10.2, गुना में 3.6, इंदौर में 1.7, भोपाल में 0.9, पचमढ़ी में 3.4, बैतूल में 1, रायसेन में 1.8, भोपाल सिटी में 1.6, खरगोन में 4.6 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में  इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  इसके साथ ही सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Weather updates stopped no warning in any district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे