मूसलाधार बारिशः होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़, एनडीआरएफ, सेना तैनात

By भाषा | Published: August 29, 2020 07:26 PM2020-08-29T19:26:18+5:302020-08-29T19:26:18+5:30

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हम यहीं से लगातार बाढ़ की समीक्षा करेंगे। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया।

Madhya Pradesh bhopal Torrential rain floods in many districts of Madhya Pradesh including Hoshangabad, NDRF, Army deployed | मूसलाधार बारिशः होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़, एनडीआरएफ, सेना तैनात

विशेषकर होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ के कारण कई लोग अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं। (photo-ani)

Highlightsचौहान ने शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद तथा सीहोर जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि होशंगाबाद में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 208 मिमी बारिश दर्ज की गयी। होशंगाबाद जिले में प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में क्रमश: 228 मिमी और 142 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

भोपालः पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए शनिवार को सेना और एनडीआरएफ को उतारा गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीहोर और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे इन क्षेत्रों में जलस्त्रोत उफान पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद तथा सीहोर जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि होशंगाबाद में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 208 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसी अवधि में होशंगाबाद जिले में प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में क्रमश: 228 मिमी और 142 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

विशेषकर होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ के कारण कई लोग अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं। होशंगाबाद के संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये सेना से मदद मांगी है और उनकी जल्दी पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दो दल पहले ही होशंगाबाद जिला प्रशासन की सहायता के लिये पहुंच गये हैं और राहत कार्य शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के प्राथमिक स्तर 964 मीटर को पार कर 978 मीटर से अधिक हो गया है।

होशंगाबाद शहर में कई इलाकों में छह से आठ फुट तक पानी भर गया है। आसपास के ग्रामीण इलाके भी समान स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसी कारण मदद के लिये सेना को बुलाना पड़ा है। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में कई बांधों के दरवाजे पानी निकालने के लिये खोल दिये गये हैं। इसबीच, पीटीआई-भाषा के बड़वाह संवाददाता से प्राप्त सूचना के अनुसार, इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर बड़वाह के पास नर्मदा नदी मोरटक्का पुल खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां सड़क यातायात शनिवार दोपहर से बंद कर दिया है। बड़वाह के पास ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध से नर्मदा नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। आईएमडी ने रविवार सुबह तक 24 घंटों के लिये प्रदेश में छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जिलों के अलग अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर सहित प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा गुना, शिवपुरी सहित चार जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Torrential rain floods in many districts of Madhya Pradesh including Hoshangabad, NDRF, Army deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे