मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार, मरने वाले 1589

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 7, 2020 09:43 PM2020-09-07T21:43:45+5:302020-09-07T21:43:45+5:30

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 187 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर  11821 हो गई.

Madhya Pradesh bhopal Number of corona infected crosses 75 thousand 1589 die | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार, मरने वाले 1589

भोपाल में इस समय कोरोना के  1751 एक्टिव मामले हैं. 

Highlights प्रदेश में कोरोना में अब तक मरने वालों की संख्या 1589 हो गई. राज्य में आज कोरोना से  1022 लोग ठीक हुए. राज्य में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या  56909 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 307 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

भोपालः आज कोरोना के 1885 नए प्रकरण आने के साथ ही, मध्य प्रदेश में  कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 75459  हो गई है. इन नए प्रकरणों के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 16961  हो गई है.

कोरोना से  प्रदेश में आज  17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना में अब तक मरने वालों की संख्या 1589 हो गई. राज्य में आज कोरोना से  1022 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या  56909 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 187 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर  11821 हो गई.

राजधानी में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 307 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर  102 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  9763  लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. भोपाल में इस समय कोरोना के  1751 एक्टिव मामले हैं. 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार   इंदौर में आज कोरोना के  279 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर  14870 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई.

इंदौर  में अब तक कोरोना से 421  लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज  92  लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना हो गए. इस तरह इंदौर में अब तक 10231 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय इंदौर में 4218 कोरोना के एक्टिव प्रकरण हैं.  

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Number of corona infected crosses 75 thousand 1589 die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे