होशंगाबाद में बाढ़ः सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान, पीएम से करूंगा बात, बचाव कार्य तेज हो

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 31, 2020 03:16 PM2020-08-31T15:16:13+5:302020-08-31T15:16:13+5:30

मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोट से होशंगाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. होशंगाबाद में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने-पीने का सामान बांटा.

Madhya Pradesh bhopal Floods Hoshangabad loss of crops in seven lakh hectare area will talk to PM | होशंगाबाद में बाढ़ः सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान, पीएम से करूंगा बात, बचाव कार्य तेज हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों में जैसे-जैसे पानी उतरता जाएगा,  बाढ़ वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी. (photo-ani)

Highlightsमुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों में भारतीय वायुसेना के जवानों को भी धन्यवाद दिया. भारतीय वायुसेना के जवानों ने जोखिम लेकर भी लोगों को बचाया.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज बाढ़ की स्थिति और बचाव को लेकर चर्चा करते हुए यह बात कही.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से करीब 7 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों के नुकसान होने का अनुमान है। संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज बाढ़ की स्थिति और बचाव को लेकर चर्चा करते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों में भारतीय वायुसेना के जवानों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के जवानों ने जोखिम लेकर भी लोगों को बचाया.

आपने कहा कि अब हमारे समक्ष राहत कार्यों की चुनौती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में आ बाढ़ के बाद अब बचाव कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब वर्षा थम गई है और बाढ़ के नदियों में पानी ने उतरना शुरू किया है, लेकिन अभी भी होशंगाबाद में खतरे के निशान से लगभग 8 फीट ऊपर नर्मदा  का पानी बह रही है, लेकिन प्रशासन हर जगह पहुंच चुका है.

इसलिए चिंता जैसी कोई बात नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों में जैसे-जैसे पानी उतरता जाएगा,  बाढ़ वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी. दवाइयों आदि का इंतजाम किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्पत्ति के नुकसान के आंकलन में समय लगेगा. बाढ़ से कई मकान डूब गये हैं. 7 लाख हेक्टेयर फसलों की क्षति का अनुमान है.

राहत के काम कई दिनों तक चलेंगे, लेकिन मन में संकल्प है कि कैसे लोगों की जिंदगी को पटरी पर जल्द से जल्द ला सकें.मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करें. मैं और प्रशासन पूरी क्षमता के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं. हम सब मिलकर शीघ्र ही आपकी जिंदगी को पटरी पर लाने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि वैसे फसल बीमा योजना की आज आखिरी तारीख थी, मगर हम प्रधानमंत्री से इसे आगे बढ़वाने का आग्रह करेंगे.


 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Floods Hoshangabad loss of crops in seven lakh hectare area will talk to PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे