मध्य प्रदेश: दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, दो को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2021 09:45 AM2021-10-17T09:45:44+5:302021-10-17T09:52:54+5:30

भोपाल के बजरिया थाना इलाके की इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चला रहा है. जिसमें कई लोग इसकी चपेट आ गए.

madhya pradesh bhopal durga idol immersion speed car rammed one injured | मध्य प्रदेश: दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, दो को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

(फोटो: एएनआई)

Highlightsभोपाल के बजरिया थाना इलाके की इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है.जुलूस में एक तेज रफ्तार कार घुस गई और दो लोगों को टक्कर मार दिया.

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की जुलूस में एक तेज रफ्तार कार घुस गई और दो लोगों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

भोपाल के बजरिया थाना इलाके की इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चला रहा है. जिसमें कुछ लोग इसकी चपेट आ गए.

दरअसल, शनिवार रात करीब 11 बजे बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ही एक तेज रफ्तार कार जुलूस में घुस गई और गाड़ी को रिवर्स करते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए भागने लगी। इस घटना के बाद वहां इधर-उधर भागने लगे.

विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने कार वाले को रोकने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को जल्द पकड़ने की बात कही है.

इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. उधर, पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे नाराज होकर श्रद्धालुओं ने थाना बजरिया के सामने चक्काजाम कर दिया.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया था. जब पत्थलगांव में दशहरे की झांकी के दौरान दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था और चार लोगों की मौत हो गई थी.

Web Title: madhya pradesh bhopal durga idol immersion speed car rammed one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे