पन्ना में हीरा खदानः मजदूर की किस्मत चमकी, श्रमिक को मिले तीन हीरे, जानिए कीमत

By भाषा | Published: August 7, 2020 02:07 PM2020-08-07T14:07:21+5:302020-08-07T14:07:21+5:30

पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे ने बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक श्रमिक को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी है।

Madhya Pradesh bhopal Diamond mine Panna laborers' luck shines get three | पन्ना में हीरा खदानः मजदूर की किस्मत चमकी, श्रमिक को मिले तीन हीरे, जानिए कीमत

हीरा खदान से तीन हीरे मिले। इन हीरों की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये आंकी गयी है। (file photo)

Highlightsनियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि सुबल को दे दी जायेगी। कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्ना की हीरा खदानों से एक मजदूर को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था।

पन्नाः दुनिया भर में कीमती हीरों की खदानों के लिये प्रसिद्ध पन्ना में एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक उठी जब उसे हीरा खदान से तीन हीरे मिले। इन हीरों की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये आंकी गयी है।

पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे ने बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक श्रमिक को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी है।

उन्होंने बताया कि मजदूर ने इन हीरों को कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि सुबल को दे दी जायेगी। इससे संभवत: उसका भाग्य बदल जायेगा और सुबह अच्छा जीवन जीने में सक्षम हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्ना की हीरा खदानों से एक मजदूर को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था।

पन्ना में एक व्यक्ति को खदान की खुदाई के दौरान मिला 10.69 कैरेट का हीरा

हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को खदान की खुदाई के दौरान मंगलवार को 10.69 कैरेट का उच्च क्वालिटी का एक बेशकीमती हीरा मिला है। जानकारों के मुताबिक यह नीलामी में 50 लाख रूपये से एक करोड़ रुपये में बिक सकता है।

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा अधिकारी आर.के. पाण्डेय ने बताया कि आनंदी लाल कुशवाहा को आज उज्ज्वल क्वालिटी का एक बेशकीमती हीरा मिला है। इसका वजन 10.69 कैरेट है। उन्होंने कहा कि यह हीरा उसे पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर रानीपुर की उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान मिला है।

उन्होंने कहा कि कुशवाहा ने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इसे बेचने के लिए आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा, वह टैक्स काट कर उस व्यक्ति को दिया जाएगा।

इसी बीच, आनंदी लाल कुशवाहा ने बताया, ‘‘इससे पहले भी इसी खदान की खुदाई के दौरान मुझे 70 सेंट का हीरा मिल चुका है और अब मुझे 10.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।’’ हीरा की जानकारी रखने वालों के अनुसार इस हीरे की कीमत 50 लाख रूपये से एक करोड़ रूपये तक मिल सकती है। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Diamond mine Panna laborers' luck shines get three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे