संघ कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, मध्य प्रदेश में पंद्रह हज़ार के पार, मरने वालों की संख्या 617

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 6, 2020 09:10 PM2020-07-06T21:10:19+5:302020-07-06T21:10:19+5:30

कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या  617 हो गई है. आज मध्य प्रदेश में कोरोना से 168  लोग ठीक हुए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब तक  11579 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से  घर जा चुके है. 

Madhya Pradesh bhopal Coronavirus lockdown rss office reaches Corona 15 thousand death toll 617 | संघ कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, मध्य प्रदेश में पंद्रह हज़ार के पार, मरने वालों की संख्या 617

भोपाल में 2447 लोग  कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. (file photo)

Highlightsमेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 65 मामले सामने आए.भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 3110  हो गई. आज भोपाल में कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई. कोरोना से अब तक 112 लोगों की मृृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज .30 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए.

भोपालः मध्य प्रदेश में प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15284 हो गई है. आज मध्य प्रदेश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए. कल रविवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14930 थी.

इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय समिधा तक पहुंच गया है. समिधा में निवास करने वाले संघ के दो पदाधिकारियों को बीती रात कोरोना पाजिटिव पाया गया था. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना से  9 मृत्यु हो गई.

इसके साथ ही कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या  617 हो गई है. आज मध्य प्रदेश में कोरोना से 168  लोग ठीक हुए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब तक  11579 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से  घर जा चुके है. 

भोपाल में आज कोरोना के 65 मामले सामने आए

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 65 मामले सामने आए. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 3110  हो गई. आज भोपाल में कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई.

भोपाल में अब तक कोरोना से अब तक 112 लोगों की मृृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज .30 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए.  इस तरह भोपाल में 2447 लोग  कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राजधानी भोपाल में कल संघ के दो वरिष्ठ पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसे बाद दोनों ही पदाधिकारियों ने अपने आपको, संघ के एक शिक्षा संस्थान में क्वारेंटाइन कर लिया है.  संक्रमित पाए गए दीपक विस्पुते आरएसएस के मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रमुख हैं.

वहीं नरेंद्र जैन पश्चिम प्रचार क्षेत्र प्रमुख हैं. गौरतलब है कि भोपाल के ई-2 अरेरा कालोनी स्थित आरएसएस कार्यालय समिधा  में दोनों पदाधिकारी निवास करते थे. विस्पुते और जैन के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उनके साथ काम करने वाले अन्य स्वयंसेवक भी क्वारेंटाइन हो गए है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Coronavirus lockdown rss office reaches Corona 15 thousand death toll 617

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे