मध्य प्रदेश में कोरोना केस 41 हज़ार के पार, 870 नए मामले, 15 लोगों की मौत

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 12, 2020 09:30 PM2020-08-12T21:30:10+5:302020-08-12T21:30:10+5:30

प्रदेश में इस समय कोरोना के 9317 एक्टिव प्रकरण है. वहीं प्रदेश में अब तक 31239  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज म.प्र. में कोरोना के 15 लोगों की मृत्यु हुई.

Madhya Pradesh bhopal Corona case crosses 41 thousand 870 new 15 dead | मध्य प्रदेश में कोरोना केस 41 हज़ार के पार, 870 नए मामले, 15 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या बढ़कर 9069 हो गई.

Highlightsप्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1048 हो गई. प्रदेश में आज कोरोना से 643 लोग ठीक हुए.स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 91  नए प्रकरण सामने आए. राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर 7961 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 870 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में आज तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर  41604 हो गई.

प्रदेश में इस समय कोरोना के 9317 एक्टिव प्रकरण है. वहीं प्रदेश में अब तक 31239  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज म.प्र. में कोरोना के 15 लोगों की मृत्यु हुई.

इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1048 हो गई. प्रदेश में आज कोरोना से 643 लोग ठीक हुए. इनको मिलाकर प्रदेश में अब तक 31239 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 91  नए प्रकरण सामने आए.

इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर 7961 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इनको मिलाकर राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 232  लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 145 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  6072 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. भोपाल में इस समय कोरोना के 1657 एक्टिव मामले हैं. 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 169 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या बढ़कर 9069 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से 1  व्यक्ति की मृत्यु हुई.इसके साथ ही इंदौर  में अब तक कोरोना से  337 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज  75  लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इस तरह इंदौर तक  6076 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय इंदौर में  2656 कोरोना के एक्टिव प्रकरण हैं.  

 

 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Corona case crosses 41 thousand 870 new 15 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे