मध्य प्रदेशः एक्शन में हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द की चुनावी सभाएं, भाजपा जाएगी सुप्रीमकोर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 22, 2020 06:47 PM2020-10-22T18:47:26+5:302020-10-22T18:47:26+5:30

चौहान ने  कहा कि हम  न्यायालय और उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है. चौहान ने बयान जारी कर कहा कि आज मेरी अशोक नगर के शाडोरा और भांडेर के बराच सभाएं थी.

Madhya Pradesh bhopal bjp congress High Court Chief Minister Shivraj Singh Chauhan cancels election meetings | मध्य प्रदेशः एक्शन में हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द की चुनावी सभाएं, भाजपा जाएगी सुप्रीमकोर्ट

वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं.

Highlightsमध्य प्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती है, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती. बिहार में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं.चौहान ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह कमलनाथ से जवाब मांगे.बिहार में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती.

भोपालः हाईकोर्ट ने ग्वलियर के कोरोना के चलते राज्य के कुछ जिलों में चुनावी आमसभाओं पर पाबंदी लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी दो चुनावी सभाएं रद्द कर दीं.

इस बारे में चौहान ने  कहा कि हम  न्यायालय और उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है. चौहान ने बयान जारी कर कहा कि आज मेरी अशोक नगर के शाडोरा और भांडेर के बराच सभाएं थी.

मैंने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की हैं क्योंकि हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सभाएं न करने का फैसला दिया है, सभाएं न करने का, वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं.

आपने कहा कि हम  न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है. मध्य प्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती है, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती. बिहार में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती.

कमलनाथ पर कार्रवाई को, नहीं तो आपकी सहमति मानूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने,  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा, एक महिला मंत्री  आइटम किए जाने पर आज भी हमले जारी रखे . चौहान ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह कमलनाथ से जवाब मांगे और उन्होंने जो अमर्यादित टिप्पणी कि है उसके संबंध में एक मां, बहन और बेटी होने के नाते कार्रवाई करें.

मैंने यह भी लिखा था कि यदि आप जवाब नहीं देती तो इसमें आपकी सहमति मानी जाएगी. चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया, मैं सोनिया गांधी से फिर आग्रह करता हूं कि कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें या फिर यह कहें कि उन्होंने जो कहा था वह सही था.

प्रमोद कृष्णनने शेयर किया इमरती का वीडियो:  मप्र में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल आचार्य प्रमोद कृष्णन ने  राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘‘छिंदवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले सांसद के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिए इमरती देवी के मधुर बचन.’’

ट्वीट के साथ शेष किए गए वीडियो में इमरती देवी मीडिया से कह रही हैं कि वो बंगाल का आदमी (कमलनाथ) है, वो मध्य प्रदेश में आया सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए. उसे बोलने की सभ्यता नहीं है तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया तो पागल हो गया. अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं. वह कुछ भी कह सकता है. उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, तो हमें ये पता थोड़ी ना है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp congress High Court Chief Minister Shivraj Singh Chauhan cancels election meetings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे