लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्टः मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाक खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था काम

By अनिल शर्मा | Published: December 28, 2021 09:27 AM2021-12-28T09:27:49+5:302021-12-28T09:54:29+5:30

जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। 45 वर्षीय आतंकी जसविंदर स‍िख फॉर जस्टिस के संस्‍थापक गुरपतवंत सिंह पन्‍नू का काफी करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि पन्‍नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।

ludhiana court blast sfj terrorist jaswinder singh multani arrested in germany was working at the behest of pak intelligence agency ISI | लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्टः मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाक खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था काम

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्टः मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाक खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था काम

Highlightsजसविंदर पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा थाआतंकी जसविंदर स‍िख फॉर जस्टिस के संस्‍थापक गुरपतवंत सिंह पन्‍नू का काफी करीबी है

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। जसविंदर को जर्मनी पुलिस ने भारत सरकार के अनुरोध पर गिरफ्तार किया है। जसविंदर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा बताया जा रहा है। और दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। 

जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। 45 वर्षीय आतंकी जसविंदर स‍िख फॉर जस्टिस के संस्‍थापक गुरपतवंत सिंह पन्‍नू का काफी करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि पन्‍नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसविंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी। यही नहीं जसविंदर पाकिस्तानी आतंकियों को हथियार की आपूर्ति भी करता था। वह ISI के इशारे पर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की साजिश रच रहा था। 

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना जिला अदालत में बम धमाका हुआ था जिसमें हैंडलर गगनदीप की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। हमले में उच्च विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस गगनदीप सिंह की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था। 

Web Title: ludhiana court blast sfj terrorist jaswinder singh multani arrested in germany was working at the behest of pak intelligence agency ISI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे