दर्दनाक हादसाः मचा कोहराम, एक ही परिवार के सात बच्चों की मौत, शव नहर से निकाले गए

By भाषा | Published: June 22, 2019 01:12 PM2019-06-22T13:12:49+5:302019-06-22T13:12:49+5:30

इस घटना में 29 लोग नहर में डूब गए थे, जिनमें से 22 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद लापता हुए सात बच्चों में से दो बच्चों के शव सुबह पांच बजे निकाले गए, जबकि दो और बच्चों के शव दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे निकाले गये। तीन बच्चों के शव गुरुवार शाम ही मिल गये थे।

Luckonw canal accident: Bodies of four kids fished out, toll rises to 7 | दर्दनाक हादसाः मचा कोहराम, एक ही परिवार के सात बच्चों की मौत, शव नहर से निकाले गए

शर्मा ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन तडके इंदिरा नहर में जा गिरी।

Highlightsलापता सभी सातों बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं और अब राहत और बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया है।बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।

लखनऊ के निकट नगराम में एक नहर में वैन गिरने के बाद डूबे सभी सात बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। गुरुवार को हुई इस घटना में एक वैवाहिक समारोह से लौट रही वैन इंदिरा नहर में गिर गई थी।

इस घटना में 29 लोग नहर में डूब गए थे, जिनमें से 22 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद लापता हुए सात बच्चों में से दो बच्चों के शव सुबह पांच बजे निकाले गए, जबकि दो और बच्चों के शव दोपहर बाद करीब ढाई बजे निकाले गये। तीन बच्चों के शव गुरुवार शाम ही मिल गये थे।

इस तरह लापता सभी सातों बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं और अब राहत और बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया है। इन बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इनमें से छह बच्चे बाराबंकी जिले से जबकि एक बच्चा लखनऊ जिले से है। लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लापता सात बच्चों में से शनि, सौरभ और अमन के शव गुरुवार शाम को नहर से निकाले गये थे, शुक्रवार सुबह साजन और मानसी के शव भी मिल गए, जबकि दोपहर बाद सचिन और मानसी के शव निकाले गये।

उन्होंने बताया कि बच्चों को तलाश करने का काम पूरी रात चलाया गया और आज दोपहर ढाई बजे यह समाप्त हो गया। शर्मा ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन तडके इंदिरा नहर में जा गिरी, जिससे वैन में सवार सभी 29 लोग नहर में डूब गये। इनमें करीब 19 बच्चे थे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गयी और तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू हो गया था। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि वैन का चालक शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने माना कि वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और वैन अंधेरे में पानी में जा गिरी। उन्होंने बताया था कि कुछ घंटों बाद 22 लोगों को नहर से जिंदा बचा लिया गया था इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया था लापता सात बच्चों की तलाश जारी रखी गयी थी। इसके अलावा कई स्थानों पर जाल डालकर भी बच्चों की तलाश की गयी। 

Web Title: Luckonw canal accident: Bodies of four kids fished out, toll rises to 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे