UP: राजभवन को उड़ाने की धमकी, जल्द भवन खाली करें राज्यपाल

By भाषा | Published: December 3, 2019 10:47 PM2019-12-03T22:47:25+5:302019-12-03T22:47:25+5:30

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने लिखा है....

lucknow threat letter received of blowing up rajbhavan | UP: राजभवन को उड़ाने की धमकी, जल्द भवन खाली करें राज्यपाल

UP: राजभवन को उड़ाने की धमकी, जल्द भवन खाली करें राज्यपाल

Highlightsटीएसपीसी ने लिखा है कि अगर 10 दिन के अंदर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे राजभवन को उड़ा दिया जाएगा.

 उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है।

राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘टीएसपीसी झारखंड’’ की ओर से यह पत्र आया है। माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है। बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्यप्रदेश की राज्यपाल थीं । कुछ समय तक उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था । 

Web Title: lucknow threat letter received of blowing up rajbhavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lucknowलखनऊ