रेल मंत्री पीयूष गोयल का रेलकर्मियों ने किया घेराव, काफिले के आगे कूदे, लगाए मुर्दाबाद के नारे

By भाषा | Published: November 16, 2018 10:29 PM2018-11-16T22:29:06+5:302018-11-16T22:29:06+5:30

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे थे रेलकर्मी। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर भड़के।

Lucknow: railway workers protest in front of Railway Minister Piyush Goyal for pension demand | रेल मंत्री पीयूष गोयल का रेलकर्मियों ने किया घेराव, काफिले के आगे कूदे, लगाए मुर्दाबाद के नारे

रेल मंत्री पीयूष गोयल का रेलकर्मियों ने किया घेराव, काफिले के आगे कूदे, लगाए मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ, 16 नवंबरः पुरानी पेंशन योजना लागू करने और अप्रेंटिस भर्ती की मांग पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल को शुक्रवार को रेलकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। पीयूष गोयल नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के 70वें वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि आये थे। उन्होंने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों पर सरकार पूरी संवेदनशीलता से विचार कर रही है।

उन्होंने इसके साथ ही नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और अप्रेंटिस को लेकर दिक्कतों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों की प्राथमिकता में यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे को अत्याधुनिक बनाना होना चाहिए।

भाषण समाप्त होते ही अधिवेशन में मौजूद रेलकर्मी, विशेषकर अप्रेंटिस भड़क गये और उन्होंने रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि एनपीएस और अप्रेंटिस सहित विभिन्न मुददों पर रेलमंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं है।

इसके बाद रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए गोयल का घेराव कर लिया। अफरातफरी के बीच सुरक्षाकर्मी किसी तरह उन्हें भीड़ से निकालकर सुरक्षित उनके वाहन तक ले गये। इसके बाद गोयल नयी दिल्ली जाने के लिए अमौसी हवाई अड्डे की तरफ रवाना हो गये।

Web Title: Lucknow: railway workers protest in front of Railway Minister Piyush Goyal for pension demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे