काम की खबर: गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में नहीं आने पर करें यह काम, इन तरीकों से पा सकते हैं पैसा

By अमित कुमार | Published: June 14, 2021 09:04 AM2021-06-14T09:04:32+5:302021-06-14T09:04:32+5:30

LPG subsidy latest updates : कई लोगों की ऐसी शिकायत रहती है कि दो-चार महीने बाद उनके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पैसे पा सकते हैं।

LPG subsidy latest updates know how to check online gas booking lpg cylinder subsidy | काम की खबर: गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में नहीं आने पर करें यह काम, इन तरीकों से पा सकते हैं पैसा

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsसब्सिडी नहीं मिलने की एक बड़ी वजह आधार का लिंक नहीं होना हो सकता है।आप www.mylpg.in वेबसाइट पर जाकर अपना करंट स्टेट जान सकते हैं।सब्सिडी का पैसा पाने के लिए आपको डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर इसकी शिकायत करनी होगी।

LPG subsidy latest updates : रसोई गैस सिलेंडर के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आम आदमी की जेब पर इस महंगाई से गहरा असर पड़ा है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में पा सकते हैं। कई लोगों के पास सब्सिडी का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे हालात में उन्हें बस कुछ काम करने होंगे। 

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ईंधन कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और कीमत को मासिक आधार पर संशोधित की जाती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की दरों और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के वैल्यू के घटने व बढ़ने के आधार पर रसोई गैस की कीमतें ऊपर या नीचे की जाती हैं। यही वजह है कि सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि देखनो को मिलती रहती है। 

इन उपायों के जरिए अकाउंट में वापस पा सकेंगे सब्सिडी का पैसा

- वेबसाइट  www.mylpg.in पर जाकर यहां खुद को रजिस्टर कर लें।

-वेबसाइट खुलते ही दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी। 

-आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो यहां क्लिक कर दें।

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें।

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है।

-नई आइडी बनाने के बाद आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है इसकी जानकारी मिलेगी।

-सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर आप फीडबैक वाले बटन को क्लिक कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

-इसके अलावा 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं। 

Web Title: LPG subsidy latest updates know how to check online gas booking lpg cylinder subsidy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे