दिसंबर महीने के लिए LPG गैस के नए दाम जारी: दिल्‍ली में हुआ इतना महंगा, जानें क्या है आपके शहर के दाम

By स्वाति सिंह | Published: December 2, 2020 12:43 PM2020-12-02T12:43:42+5:302020-12-02T12:53:03+5:30

दिसंबर में भी रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ीं हैं। IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें जस की तस हैं। दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा है।

LPG cylinder prices December 1, 2020 announced: Check here how much you need to pay for cylinder in various metro cities | दिसंबर महीने के लिए LPG गैस के नए दाम जारी: दिल्‍ली में हुआ इतना महंगा, जानें क्या है आपके शहर के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर माह में बढ़ती महंगाई के बीच आम उपभोक्ताओं को राहत दी है।

Highlightsसरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिसंबर के लिए गैस की नई कीमतों का ऐलान किया है।दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर है

नई दिल्ली: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिसंबर के लिए गैस की नई कीमतों का ऐलान किया है। कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों IOCL, BPCL और HPCL ने 2020 के आखिरी माह में उपभोक्ताओं को राहत दी है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले अंतिम बार 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2020 में 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 55 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

दूसरी ओर कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 620.50 रुपये पर है। मुंबई में भी गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर है जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये पर है। चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। शहर में कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये है।

जुलाई में बढ़े थे घरेलू गैस के दाम

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में आखिरी बार एक जुलाई को मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं, इस साल फरवरी में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपये पर पहुंच गई थी। हालांकि, इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के मूल्य में काफी कमी देखने को मिली थी। 

घर बैठे ऐसे चेक करें LPG के दाम

घरेलू गैस के दाम चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर विजित करें। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। इस लिंक iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाकर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट्स चेक कर सकते हैं।

Web Title: LPG cylinder prices December 1, 2020 announced: Check here how much you need to pay for cylinder in various metro cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे