कम दबाव के क्षेत्र के तीव्र होने की आशंका, अगले हफ्ते दक्षिणी राज्यों में बारिश का अनुमान

By भाषा | Published: November 28, 2020 04:36 PM2020-11-28T16:36:11+5:302020-11-28T16:36:11+5:30

Low pressure area likely to intensify, rain forecast in southern states next week | कम दबाव के क्षेत्र के तीव्र होने की आशंका, अगले हफ्ते दक्षिणी राज्यों में बारिश का अनुमान

कम दबाव के क्षेत्र के तीव्र होने की आशंका, अगले हफ्ते दक्षिणी राज्यों में बारिश का अनुमान

चेन्नई, 28 नवम्बर दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के, तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने से पहले, आगामी 48 घंटों में और तीव्र होने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कई ट्वीट में कहा कि इसके प्रभाव के कारण, दक्षिणी राज्यों के विभिन्न भागों में एक दिसंबर से बारिश होने का अनुमान है।

उसने कहा, ‘‘दक्षिण अंडमान सागर और एसई (दक्षिण पूर्व) बंगाल की खाड़ी और भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने की आशंका है।’’

विभाग ने कहा कि इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और दो दिसंबर के आसपास दक्षिण तमिलनाडु तट तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण रायलसीमा में मंगलवार और बुधवार को व्यापक रूप से बारिश होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Low pressure area likely to intensify, rain forecast in southern states next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे