असम के बाघजान में गैस रिसाव के कारण हुआ 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट

By भाषा | Published: June 9, 2021 10:49 PM2021-06-09T22:49:57+5:302021-06-09T22:49:57+5:30

Loss of Rs 25,000 crore due to gas leak in Assam's Baghjan: Report | असम के बाघजान में गैस रिसाव के कारण हुआ 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट

असम के बाघजान में गैस रिसाव के कारण हुआ 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट

गुवाहाटी, नौ जून असम के तिनसुकिया जिले में पिछले साल आयल इंडिया लिमिटेड के बाघजान स्थित तेल के कुएं से गैस का रिसाव होने से लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और क्षेत्र की 55 प्रतिशत जैव विविधता नष्ट हो गई।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी सामने आई। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन एम के यादव द्वारा तैयार की रिपोर्ट ‘इकोलॉजी एंड इकॉनमी: लेसन्स लर्न्ट फ्रॉम बाघजान ब्लो आउट’ में बताया गया है कि इस हादसे में 41 ‘जेनेरा’ (पशु समूह) के 25,825 जानवर मारे गए।

इसके अलावा एक ‘गंजेटिक डॉल्फिन’ और दो हुलॉक गिबन (वानरों की एक प्रजाति) समेत वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम में सूचीबद्ध 91 जानवरों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार हादसे में हुए नुकसान का आकलन करने पर यह 25,050.61 करोड़ रुपये होता है जिसका पता आने वाले 10 सालों में चल सकता है।

पिछले साल मई में यहां बाघजान में कुआं संख्या पांच से गैस का रिसाव हुआ था और नौ जून को इसमें विस्फोट हुआ था। अंततः 15 नवंबर को कुएं को बंद करने करने सफलता मिली थी। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार 13.85 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तेल फैल गया था जिसमें से 7.97 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र लगभग पूरी तरह से जल गया था और 1.02 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आंशिक रूप से प्रभावित हुआ था। आयल इंडिया लिमिटेड के त्रिदीप हजारिका ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और इसके बाद प्रतिक्रिया देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पिछले साल जून में यादव को हादसे के प्रभाव पर रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सौंपा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loss of Rs 25,000 crore due to gas leak in Assam's Baghjan: Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे