लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय सिंह ने स्वीकार की कमलनाथ की चुनौती, लेकिन राहुल के पाले में डाली गेंद!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 18, 2019 11:43 AM2019-03-18T11:43:43+5:302019-03-18T11:59:43+5:30

कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को कठिन सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। सोमवार को दिग्विजय सिंह ने इस चनौती को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया है।

Loksabha Elections Digvijay Singh Accepted Kamalnath challenge for tough battle, tweets | लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय सिंह ने स्वीकार की कमलनाथ की चुनौती, लेकिन राहुल के पाले में डाली गेंद!

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ की कठिन सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार किया है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने शालीनता से लिखा, 'धन्यवाद कमल नाथ जी को जिन्होंने मप्र में कांग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूँ।'

इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने कमलनाथ की चुनौती पर तंज कसते हुए राहुल गांधी के पाले में गेंद डाल दी। उन्होंने लिखा, 'मैं राघोगढ़ की जनता की कृपा से 77 की जनता पार्टी लहर में भी लड़ कर जीत कर आया था। चुनौतीयों को स्वीकार करना मेरी आदत है। जहां से भी मेरे नेता राहुल गांधी जी कहेंगे मैं लोक सभा चुनाव लड़ने तैयार हूं। नर्मदे हर।'

कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को भोपाल और इंदौर जैसी कठिन सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, 'प्रदेश में 2-3 ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहां से हम 30-35 साल से चुनाव नहीं जीते हैं।'

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। उनके राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है। इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए राहुल गांधी के पाले में गेंद डाल दी है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में 11 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे। नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।

English summary :
Congress senior leader Digvijay Singh has accepted the challenge for lok sabha election 2019. Challenge given by CM Kamal Nath. Digvijay Singh made two tweets on Monday. In the first tweet, he wrote, 'Thank you Kamal Nathji who invited me to fight in tough seats of Congress in MP. I am grateful to them that they considered me worthy. '


Web Title: Loksabha Elections Digvijay Singh Accepted Kamalnath challenge for tough battle, tweets