लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2019 04:17 PM2019-02-21T16:17:16+5:302019-02-21T18:36:21+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा और बसपा ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। जानें किस लोकसभा सीट से कौन लड़ेगा चुनाव...

Loksabha Elections 2019: SP will contest on 37 and BSP on 38 seats, here is list | लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मारफत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सीटों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जाएगा। आगामी चुनाव में बीएसपी ने 38 और सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। आरएलडी भी इस गठबंधन का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

80 में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें एसपी तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटें बीएसपी के खाते में आईं हैं।

यहां देखिए कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

English summary :
Samajwadi Party (SP) and Bahujan Samaj Party (BSP) have declared their seats allocation for the upcoming Lok Sabha elections, 2019 in Uttar Pradesh. Candidates will be announced later. In Uttar Pradesh's 80 Lok Sabha seats, Congress has decided to contest the elections alone, without any alliance.


Web Title: Loksabha Elections 2019: SP will contest on 37 and BSP on 38 seats, here is list