लोकसभा चुनाव के लिए 7 नई पार्टियां कराना चाहती हैं पंजीकरण

By स्वाति सिंह | Published: January 9, 2019 08:11 AM2019-01-09T08:11:45+5:302019-01-09T08:12:40+5:30

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव इस साल के अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

loksabha elections 2019: seven political parties seek registration from election commission | लोकसभा चुनाव के लिए 7 नई पार्टियां कराना चाहती हैं पंजीकरण

लोकसभा चुनाव के लिए 7 नई पार्टियां कराना चाहती हैं पंजीकरण

एक तरफ  सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच मंगलवार को अन्य सात राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजीकरण करवाना चाहती हैं।

जो नई पार्टियां पंजीकरण कराना चाहती हैं वह है- भारतीय विकास दल यूनाइटेड, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी, नेशनल आवामी यूनाइटेड पार्टी, पूर्वांचल नवनिर्माण पार्टी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी, सकला जनुला पार्टी और स्वतंत्र पार्टी (जन )।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव इस साल के अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

बता दें कि देश में लगभग दो हजार से ज्यादा पार्टियां पंजीकृत हैं। इनमें कुछ ही पार्टियां चुनाव आयोग से परिचित हैं। चुनाव आयोग के परिचित पार्टियों में केवल सात राष्ट्रीय पार्टियां हैं जबकि 59 पार्टियां राज्य स्तर की हैं 

Web Title: loksabha elections 2019: seven political parties seek registration from election commission