CM अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी को बताया 'नाचने वाला', मिला ये जवाब

By स्वाति सिंह | Published: May 4, 2019 01:43 PM2019-05-04T13:43:29+5:302019-05-04T14:40:35+5:30

शुक्रवार को एक रोड शो के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडे जी को नाचना नहीं आता लेकिन काम करना आता है।

Loksabha elections 2019: CM Arvind Kejriwal told Manoj Tiwari "dancer", got this answer | CM अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी को बताया 'नाचने वाला', मिला ये जवाब

मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम पर हमला बोला है।

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी को नाचने वाला बताया था।केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्याशी मनोज तिवारी को नाचने वाला बताया था। इसका पलटवार करते हुए शनिवार को मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम पर हमला बोला है। तिवारी ने कहा 'केजरीवाल की इस गिरी हुई राजनीति का जवाब पूर्वांचल समाज देना। इसके साथ ही उन्होंने इसे सभी पूर्वांचल के लोगों का अपमान बताया है। 

बता दें कि शुक्रवार को एक रोड शो के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडे जी को नाचना नहीं आता लेकिन काम करना आता है। इस बार नाचने वाले को वोट नहीं बल्कि काम करने वाले को वोट देना'।

सोनीपत में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर बोला था हमला

इससे पहले मंगलवार (30 अप्रैल) को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर समाज में विभाजन करने का आरोप लगाते हुए लोगों से भगवा पार्टी को खारिज करने की अपील की। 

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के समर्थन में निकाले गए रोड शो में हिससा लेते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाए । दिग्विजय चौटाला के अलावा इस सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा मौजूदा भाजपा सांसद रमेश चंद्र कौशिक मैदान में हैं । केजरीवाल के साथ दिग्विजय चौटाला और जजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे । 

केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया और वह सबको साथ लेकर चलती है । आप नेता ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में हुई हिंसा का जिक्र किया। फरवरी 2016 में हरियाणा के कुछ हिस्सों में यह हिंसा हुई थी । सोनीपत और रोहतक जिले इस हिंसा के केंद्र थे । केजरीवाल ने इस हिंसा के लिए राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया जो तीन साल पहले हुआ था और जिसमें 30 लोगों की मौत हो गयी थी तथा सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे । 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Delhi Chief Minister and AAP leader Arvind Kejriwal decribed Delhi BJP president and candidate Manoj Tiwari during the campaign for parliamentary elections in 2019 as 'Nachne Wala'. On Saturday, Manoj Tiwari reverted back on Delhi CM Arvind Kejriwal comment.


Web Title: Loksabha elections 2019: CM Arvind Kejriwal told Manoj Tiwari "dancer", got this answer



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.