बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस ने भारतीय चुनावों में प्रचार के लिए मांगी माफी, सरकार ने किया था ब्लैक लिस्ट

By भाषा | Published: April 18, 2019 06:23 PM2019-04-18T18:23:50+5:302019-04-18T18:23:50+5:30

बांग्लादेश के फेमस एक्टर फिरदौस अहमद को भारत सरकान ने बैन कर दिया है। सरकार ने उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। ममता बनर्जी की पार्टी का स्पोर्ट करने आए थे। उन्हें ममता के रोड शो पर देखा गया था। उन्हें जल्द ही देश से बाहर जाने की बात कही है।

loksabha elections 2019: Bangladeshi actor apologized for campaigning in Indian elections, government blacklist | बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस ने भारतीय चुनावों में प्रचार के लिए मांगी माफी, सरकार ने किया था ब्लैक लिस्ट

बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस ने भारतीय चुनावों में प्रचार के लिए मांगी माफी, सरकार ने किया था ब्लैक लिस्ट

भारत सरकार द्वारा निष्कासित बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने पश्चिम बंगाल में एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने को लेकर माफी मांगी है। अभिनेता ने इसे ‘‘भूलवश हुई गलती’’ और राज्य के लोगों के प्यार के कारण उठाया गया कदम बताया।   भारत सरकार ने मंगलवार को अहमद को नोटिस जारी कर भारत छोड़ने को कहा था और अभिनेता को दिया गया बिजनेस वीजा राज्य में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के लिए कथित तौर पर प्रचार करने के कारण रद्द कर दिया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभिनेता को ‘‘काली सूची’’ में डाल दिया है। बीडीन्यूज24 समाचार पोर्टल ने अभिनेता के हवाले से कहा, ‘‘ मैं अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई मुझे माफ कर देगा।’’ फिरदौस ने समाचार पोर्टल को भेजे एक बयान में कहा कि वह समझ गए हैं कि किसी अन्य देश के चुनाव प्रचार में भाग लेना एक गलती है। 

बांग्लादेश के फेमस एक्टर फिरदौस अहमद को भारत सरकान ने बैन कर दिया है। सरकार ने उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। ममता बनर्जी की पार्टी का स्पोर्ट करने आए थे। उन्हें ममता के रोड शो पर देखा गया था। उन्हें जल्द ही देश से बाहर जाने की बात कही है।

Web Title: loksabha elections 2019: Bangladeshi actor apologized for campaigning in Indian elections, government blacklist