Lokmat Parliamentary Awards 2018: देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 'शिवसेना और राज ठाकरे को कोई गंभीरता से नहीं लेता'

By विनीत कुमार | Published: December 13, 2018 04:24 PM2018-12-13T16:24:17+5:302018-12-13T16:28:24+5:30

कांग्रेस की जीत को लेकर फडणवीस ने राहुल गांधी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अहंकार वाली पार्टी नहीं है।

lokmat parliamentary awards devendra fadnavis says no one takes shiv sena raj thackeray seriously | Lokmat Parliamentary Awards 2018: देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 'शिवसेना और राज ठाकरे को कोई गंभीरता से नहीं लेता'

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

Highlightsदेवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी को दी बधाईलोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना से बीजेपी के गठबंधन पर फडणवीस ने नहीं खोले पत्तेउद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को कोई गंभीरता से नहीं लेता: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना या मनसे से गठबंधन पर बिना कोई पत्ते खोले कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। दिल्ली में लोकमत के Lokmat Parliamentary Awards 2018 कार्यक्रम में पत्रकार रजत शर्मा से सवाल-जवाब के सत्र में फडणवीस ने साथ ही कहा कि चुनाव में हार की कुछ वजह हो सकती है लेकिन बीजेपी जमीन से जुड़ी पार्टी है।

देवेंद्र फडणवीस ने तीन राज्यों की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पर शिवसेना सहित राज ठाकरे के राहुल गांधी की प्रशंसा करने पर कहा, 'शिवसेना और उद्धव ठाकरे को गभीरता से लेना छोड़ देना चाहिए।'   

साथ ही फडणवीस ने राज ठाकरे के बारे में कहा, 'वे मेरे मित्र हैं लेकिन अब उन्हें गंभीरता से लेता, मीडिया को भी नहीं लेना चाहिए।'

हालांकि, इन सबके बीच फडणवीस शिवसेना से अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पर कुछ भी कहने से बचते रहे। सत्ता में आने के बाद बीजेपी में अहंकार के सवाल पर भी फडणवीस ने सफाई दी। फडणवीस ने कहा, 'हार की अपनी वजह होती है, बीजेपी जमीनी पार्टी है और हम अहंकार नहीं कर सकते। हम जमीन से जुड़े हुए पार्टी हैं और पार्टी में अंहकार है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।'

गौरतललब है कि 11 दिसंबर को आये चुनावी नतीजे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 90 में से 68 सीटें जीती और रमन सिंह सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, मध्य प्रदेश में 114 सीट जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में केवल 15 सीटें जीत सकी जबकि मध्य प्रदेश में उसके खाते में 109 सीटें आई। राजस्थान में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती। हालांकि, मिजोरम में जरूर कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा।

फडणवीस से पहले इसी कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस की जीत का श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।

Web Title: lokmat parliamentary awards devendra fadnavis says no one takes shiv sena raj thackeray seriously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे