Lokmat National Conclave: "सत्ता चलाने वाली पार्टी की आलोचना करना देश के खिलाफ बयान नहीं है: आप नेता राघव चड्ढा

By आजाद खान | Published: March 14, 2023 12:59 PM2023-03-14T12:59:47+5:302023-04-28T14:47:21+5:30

Lokmat Parliamentary Awards 2022 Criticizing the ruling party is not a statement against the country says AAP leader Raghav Chadha | Lokmat National Conclave: "सत्ता चलाने वाली पार्टी की आलोचना करना देश के खिलाफ बयान नहीं है: आप नेता राघव चड्ढा

Lokmat National Conclave: "सत्ता चलाने वाली पार्टी की आलोचना करना देश के खिलाफ बयान नहीं है: आप नेता राघव चड्ढा

नई दिल्ली: लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड्स-2022 के चौथे संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भी वहां मौजूद है। समारोह में बोलते हुए राघव चड्ढा ने हर मुद्दे पर अपनी बात रखी है चाहें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात हो या फिर 'आप' नेता मनीष सिसोदिया, उन्होंने सब के बारे में बोला है। 

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले राघव चड्ढा

समारोह में राहुल गांधी पर बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए बयान देने गलत है तो पीएम मोदी जब कनाडा, कोलंबिया, पुरानी सरकारों, विपक्ष की खूब निंदा की थी। साफ बताया कि मैं बतौर वर्ल्ड इकॉनमी फोरम में राजनैतिक सवाल पूछे गए, उनका जवाब नहीं दिया। रूलिंग पार्टी की आलोचना करना,समानता से उसके बयान का विश्लेषण होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा है कि भारत देश के बारे में बाहर जाकर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। 

मनीष सिसोदिया पर क्या बोले राघव चड्ढा 

मनीष सिसोदिया पर बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा है कि दो तरह के कानून है 30 दिन पहले बीजेपी के 8 करोड़ मिला, एजेंसी ने पकड़ा, उसे नहीं पकड़ा उससे पूछताछ नहीं की। एंटीसिपेटरी बेल दी और मनीष सिसोदिया पर पानी पी पीकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैंक,पैतृक गांव खंगाल डाला कुछ नहीं मिला। ऐसे में ये भ्रष्टाचार की लड़ाई है। 95 केस विपक्ष के खिलाफ है। ये भ्रष्टाचार की लड़ाई नहीं बल्कि विपक्ष को खत्म करने की लड़ाई है। 

दो मंत्री जेल में हैं। मोहल्ला क्लीनिक दी, 18 छात्रों की शिक्षा देकर भविष्य संवार दिया। राजनीतिक का चाणक्य कहा जाता है। हिमंत को। वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए, सारे केस बंद हो गए। शारदा केस के मुख्य आरोपी थे, लेकिन उनके खिलाफ बंद हो गया। विपक्ष के आम आदमी पार्टी के खिलाफ है। दोनों को कोर्ट ने जमानत नहीं दी। 

सीएम योगी और पीएम मोदी के बारे में यह बोला

समारोह में राघव चड्ढा ने आगे कहा है कि योगी ने 450 मारने का दावा किया। सरकार से सवाल किया , सेना से नहीं. सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। एक दूसरे को गद्दार बोल रहे हैं। वहां मतभेद हो सकता है। कार्रवाई होगी। किसी को जेल नहीं हुई है जबरदस्ती रिमांड पर लिया गया है। दो दिन के लिए सीबीआई ईडी दे दीजिए क्या जलवा है। मोदी गुजरात के सीएम था. कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन, तीन जमाई- इनकम टैक्स ईडी और सीबीआई।

पंजाब पर क्या कहा- हैंडिल करने का तरीका ठीक नहींहै पंजाब में हमारी सरकार 4 लाख करोड़ का कर्जा मिला। बद्तर कानून व्यवस्था मिला। विरासत में मिली। एक-एक चीज पर काम कर रहे हैं। रोल मॉडल बनेगा कानूनी व्यवस्था
हमारे पुरखों के खून बहे। पंजाब में अमन-चैन कायम करने में । इससे किसी को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

भाजपा विधायक द्वारा कर्नाटक में हो रहा है भष्टाचार

भष्टाचार पर बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक भष्टाचार कर रहे है तो सही लेकिन विपक्ष के नेता को जेल में डाला जा रहा है। मनीष सिसोदिया ने क्या गलती की 2014 में सीबीआई ने कई केस दर्ज की और 95 प्रतिशत विपक्ष के खिलाफ केस हुए आप सरकार के दो मंत्री जेल में है, बीजेपी में आएंगे तो धुल जाएंगे असम के सीएम सरमा कांग्रेस में थे तो आरोपी थे लेकिन भाजपा में आते ही साफ हो गए

बीजेपी दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल से डरती है भाजपा के लोग विपक्ष को खत्म करना चाहते है। आज लोकतंत्र खतरे में है कोर्ट की जांच के बिना मंत्री को जेल में डाला जा रहा है. पीएम मोदी ने खुद सीबीआई की आलोचना की है,जब वह गुजरात के सीएम थे। पंजाब में हमारी सरकार ठीक से काम कर रही है। पंजाब में हमें कई चीज विरासत में मिली पंजाब कानून के मामले में देश का मॉडल बनेगा

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards 2022 Criticizing the ruling party is not a statement against the country says AAP leader Raghav Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे