'ईडी-सीबीआई दो दिन के लिए हमारे हाथ में दीजिए...फिर देखिए जलवा', लोकमत कॉन्क्लेव में राघव चड्ढा ने साधा भाजपा पर निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2023 08:58 PM2023-03-14T20:58:23+5:302023-04-28T14:44:34+5:30

आप नेता राघव चड्ढा ने लोकमत के कार्यक्रम में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की साजिश कर रही है।

Lokmat Parliamentary Award Raghav Chadha says give CBI-ED in our hands for two days | 'ईडी-सीबीआई दो दिन के लिए हमारे हाथ में दीजिए...फिर देखिए जलवा', लोकमत कॉन्क्लेव में राघव चड्ढा ने साधा भाजपा पर निशाना

सीबीआई-ईडी दो दिन के लिए हमारे हाथ में दीजिए: राघव चड्डा

नई दिल्ली: लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड (Lokmat Parliamentary Award-2022) और लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव  में एक सत्र में हिस्सा लेते हुए राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने जमकर भाजपा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्दा आज भ्रष्टाचार खत्म करना नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को खत्म करना है। 

'ईडी-सीबीआई दो दिन के लिए दे दीजिए..फिर देखिए जलवा'

'आप' नेताओं पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर सवाल पर जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा, 'आप ईडी-सीबीआई दो दिन के लिए हमें दे दीजिए, फिर हमारा जलवा देखिए। जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कहा करते थे कि सीबीआई से ज्यादा कॉम्प्रोमाइज्ड संस्था कोई नहीं है। उस समय उन्होंने नाम दिया था सीबीआई का मतलब- कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन। आज सीबीआई क्या है? वो सही कहते हैं जो एक नेता हैं कि बीजेपी के तीन जमाई..इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई।'

वहीं, राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर जारी हंगामे को लेकर चड्ढा ने कहा कि लोगों को ये चिंता नहीं है कि कांग्रेस नेता ने क्या कहा बल्कि ये चिंता है कि बच्चों को नौकरी कैसे मिले, कौन से कॉलेज में दाखिला कराएं और फीस कहां से आएगी?

चड्ढा ने कहा कि कानून बनाने वालों को इन मुद्दों का समाधान देना चाहिए। आप नेता ने कहा कि राहुल के बयान की ही बात करें तो पीएम मोदी ने कनाडा, कोलंबिया में जाकर क्या क्या कहा, सबके लिए मापदंड समान होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत देश के बारे में बाहर जाकर नकारात्मक टिप्पणी किसी को नहीं करनी चाहिए।

Web Title: Lokmat Parliamentary Award Raghav Chadha says give CBI-ED in our hands for two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे