‘क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह से ध्रुवीकरण हो गया है?’, नागपुर में कल ‘लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया’ में होगी चर्चा, हिस्सा लेंगे ये जाने-माने चेहरे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 19, 2022 11:16 AM2022-08-19T11:16:31+5:302022-08-19T11:16:31+5:30

नागपुर में कल 20 अगस्त को ‘लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मीडिया जगत के जाने-माने चेहरा हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव का विषय होगा- ‘क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह से ध्रुवीकरण हो गया है?'

'Lokmat National Conclave on Media' to be organised in Nagpur on 20 August tomorrow | ‘क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह से ध्रुवीकरण हो गया है?’, नागपुर में कल ‘लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया’ में होगी चर्चा, हिस्सा लेंगे ये जाने-माने चेहरे

नागपुर में 20 अगस्त को ‘लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया’ का आयोजन

नागपुर: लोकमत मीडिया ग्रुप के संस्थापक संपादक और वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा उर्फ ‘बाबूजी’ की जन्मशती और लोकमत के नागपुर संस्करण के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत नागपुर में शनिवार, 20 अगस्त, 2022 को ‘लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया’ का आयोजन किया गया है. अक्सर मीडिया पर ध्रुवीकरण के आरोप लगाए जाते है. इसी को देखते हुए मध्य भारत में इस तरह का पहली बार नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है. 

नेशनल कॉन्क्लेव का विषय है: ‘क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह से ध्रुवीकरण हो गया है?’. केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर इसमे मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगे. इस अवसर पर लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन तथा पूर्व सांसद विजय दर्डा, संयुक्त प्रबंध संचालक एवं संपादकीय संचालक ऋषि दर्डा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे .

सम्मेलन के विषय के महत्व और प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए देश के प्रसिद्ध पत्रकारों और स्तंभकारों को इसमें भाग लेने और महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है. ‘लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव’ होटल सेंटर प्वाइंट, रामदासपेठ में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. 

पहले सत्र में, द प्रिंट के प्रधान संपादक शेखर गुप्ता, इंडिया टुडे टीवी के परामर्श संपादक और एंकर राजदीप सरदेसाई, वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज 24 और इंडिया टीवी के पूर्व प्रबंध संपादक अजित अंजुम, संपादक, वर्ल्ड इज वन न्यूज (डब्ल्यूआईओएन) के  अंतरराष्ट्रीय समाचार कार्यक्रम ‘ग्रैविटास’ की होस्ट पालकी शर्मा उपाध्याय, द वायर की वरिष्ठ संपादक आरफा खानम शेरवानी विचार व्यक्त करेंगी.

राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे (नागपुर-औरंगाबाद), वरिष्ठ पत्रकार और लोकमत समाचार (नागपुर) के पूर्व संपादक एस. एन. विनोद, हिंदुस्तान टाइम्स (नागपुर) के एसोसिएट एडिटर, प्रदीप मैत्रा, एबीपी नेटवर्क (नागपुर) की संपादक सरिता कौशिक कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भाग लेंगे, जिसका संचालन लोकमत (नागपुर) के कार्यकारी संपादक श्रीमंत माने करेंगे.

भारत में अपनी तरह के विशिष्ट इस सम्मेलन में लगभग 500 पत्रकारों और पत्रकारिता के अध्येताओं के शामिल होने की उम्मीद है. केवल आमंत्रितों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति भी सहभागी होंगे.

उल्लेखनीय है कि इसी साल लोकमत समूह ने राष्ट्रीय स्तर पर अंतरधर्मीय परिषद का आयोजन किया था. लोकमत समूह ने कोविड काल में ‘रक्ताचं नातं’ शीर्षक से महाराष्ट्र में महा रक्तदान अभियान का आयोजन किया. 1095 केंद्रों में 61 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. लोकमत एकमात्र ऐसा अखबार समूह है जिसने कोरोना काल के दौरान रक्त की आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने हेतु ऐसा विशेष अभियान चलाया, जिसकी सराहना खुद राज्य सरकार ने भी की. 

लोकमत समूह हर वर्ष वुमन समिट का आयोजन करता है. विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को इस माध्यम से सम्मानित किया जाता है. लोकमत समूह पंचायत स्तर से लेकर संसद के स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान करता है.

Web Title: 'Lokmat National Conclave on Media' to be organised in Nagpur on 20 August tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे