लोकमत समूह जवाहरलाल दर्डा जी की जन्मशताब्दी पर आयोजित कर रहा है नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2022 07:32 PM2022-08-16T19:32:16+5:302022-08-16T20:00:15+5:30

लोकमत समूह अपने संस्थापक जवाहरलाल दर्डा जी की जन्मशताब्दी और लोकमत समाचार के नागपुर संस्करण के शानदार 50 साल पूरे होने पर लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया का आयोजन कर रहा है।

Lokmat group is organizing the National Conclave on Media on the birth centenary of Jawaharlal Darda ji, Union Minister Anurag Thakur will be the chief guest | लोकमत समूह जवाहरलाल दर्डा जी की जन्मशताब्दी पर आयोजित कर रहा है नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी विशेष अतिथि के तौर पर कार्यकम में हिस्सा लेंगेइस कार्यक्रम के तहत 'क्या भारतीय मीडिया का ध्रुवीकरण हो चुका है' विषय पर पत्रकारों के बीच चर्चा होगी

मुंबई: लोकमत समाचार समूह अपने संस्थापक जवाहरलाल दर्डा जी की जन्मशताब्दी और लोकमत समाचार के नागपुर संस्करण के शानदार 50 साल पूरे होने पर लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया का आयोजन कर रहा है।

आगामी 20 अगस्त को आयोजित हो रहे इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और उनके साथ कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मंच साझा करेंगे।

लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव ऑन मीडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित सेमिनार में 'क्या भारतीय मीडिया का ध्रुवीकरण हो चुका है' विषय पर देश के सुप्रसिद्ध पत्रकारों के बीच मंथन भी होगा।

इस सेमिनार में पत्रकारिता जगत के जिन दिग्गजों की राय-शुमारी होगी। उनमें द प्रिंट के एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता, टीवी टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई, न्यूज 24 के पूर्व मैनेजिंग एडिटर और स्वतंत्र पत्रकार अजीत अंजुम, द वायर की आरफा ख़ानम शेरवानी, विऑन की पालकी शर्मा उपाध्याय, नागपुर और औरंगाबाद के स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर राहुल पांडे, लोकमत समाचार नागपुर के पूर्व संपादक एसएन विनोद, हिंदुस्तान टाइम्स नागपुर के एसोसिएट एडिटर प्रदीप मइत्रा, नागपुर की एबीपी नेटवर्क की एडिटर सरिता कौशिक प्रमुख होंगे।

यह परिचर्चा को सेशन में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन दिन में 10:30 मिनट से दोपहर के 01:30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर में 02:00 बजे से 03:30 बजे तक चलेगा। इस भव्य सेमिनार का आयोजन होटल सेंटर प्वॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में होगा।

Web Title: Lokmat group is organizing the National Conclave on Media on the birth centenary of Jawaharlal Darda ji, Union Minister Anurag Thakur will be the chief guest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे