Lokmat National Conclave: कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े किए, एक व्यक्ति के स्वार्थ के लिए किया बंटवारा: पीयूष गोयल

By विनीत कुमार | Published: December 10, 2019 05:53 PM2019-12-10T17:53:52+5:302019-12-10T17:54:26+5:30

Lokmat Conclave 2019: पीयूष गोयल ने नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि इस बिल से केवल घुसपैठियों को डरने की जरूरत है।

Lokmat Conclave Piyush Goyal says Congress divided the country on the basis of religion, divides the country for the interest of one person | Lokmat National Conclave: कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े किए, एक व्यक्ति के स्वार्थ के लिए किया बंटवारा: पीयूष गोयल

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े किये: पीयूष गोयल

Highlightsकुछ दलों का एजेंडा है कि मुसलमानों को पिछड़ा रखो: पीयूष गोयल'मोदी सरकार ने धर्म के आधार पर विकास योजनाएं नहीं चलाई, किसी से धर्म पूछकर गैस और शौचालय नहीं दिया'

नागरिक संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर ही धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े करने के आरोप लगाए हैं। नई दिल्ली में आयोजित लोकमत कॉनक्लेव में मंगलवार को गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी बंटवारे के विरोध में थे लेकिन कांग्रेस ने एक व्यक्ति के स्वार्थ के लिए देश का बंटवारा किया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को संसद में नागरिक संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को लेकर यही आरोप लगाए थे।

'CAB से शरणार्थियों को नहीं घुसपैठियों को डरने की जरूरत'

पीयूष गोयल ने नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि इस बिल से केवल घुसपैठियों को डरने की जरूरत है। CAB से मुस्लिमों को बाहर रखने पर पीयूष गोयल ने कहा, 'अदनान सामी को क्या भारत ने वीजा नहीं दिया। उन पर पाकिस्तान में अत्याचार हो रहा था और ऐसे में जरूरत पड़ने पर भारत ने उन्हें अपने यहां नागरिकता दी।'

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साथ ही कहा कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला तो ऐसे में क्या भारत को उनकी चिंता नहीं करना चाहिए? पूर्वोत्तर के गैर भारतीय कहां जाएंगे? इस सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,  'एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में हुआ है। जो फैसला कोर्ट करेगी, हम उसे फॉलो करेंगे। हम जब एनआरसी लाएंगे, तो सभी को मौका देंगे। एक के साथ भी अन्याय नहीं होगा। घुसपैठिए को नहीं रहने देंगे।'

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जो नागरिक होने के हकदार हैं, उन्हें जरूर मिलेगी और जो इस देश में रहने के हकदार नहीं वो भारत में नहीं रह पाएंगे। कांग्रेस और दूसरी पार्टियों पर तंज कसते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'किसी मुस्लिम परिवार को इस देश में नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कुछ दलों का एजेंडा है कि मुसलमानों को पिछड़ा रखो। मोदी सरकार ने धर्म के आधार पर विकास योजनाएं नहीं चलाई, किसी से धर्म पूछकर गैस और शौचालय नहीं दिया।'

Web Title: Lokmat Conclave Piyush Goyal says Congress divided the country on the basis of religion, divides the country for the interest of one person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे