राज्य सभा में जया बच्चन ने बिना नाम लिए रवि किशन पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

By भाषा | Published: September 15, 2020 11:05 AM2020-09-15T11:05:52+5:302020-09-15T11:08:42+5:30

जया बच्चन ने कहा कि इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने रवि किशन का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं।

Lok Sabha Jaya Bachchan targeted Ravi Kishan on his speech on drugs in film industry | राज्य सभा में जया बच्चन ने बिना नाम लिए रवि किशन पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी मे छेद करते हैं: जया बच्चन

Highlightsजया बच्चन ने मंगलवार को बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों के कारण इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता हैबीजेपी सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग के सेवन से जुड़े मामले को कल लोक सभा में उठाया था

फिल्म उद्योग की कथित आलोचना पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है। उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं।

जया ने कहा कि केवल कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार हो रहा है जो हर दिन करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है। जया ने कहा कि लाकडाउन के दौरान कुछ ऐसे हालात हुए कि मनोरंजन जगत सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का शिकार होने लगा और उसे 'गटर' कहा जाने लगा। ''यह सही नहीं है। ऐसी भाषा पर रोक लगाई जानी चाहिए । 

उन्होंने कहा, 'देश पर आने वाले किसी भी संकट के दौरान उसकी सहायता करने में यह उद्योग कभी पीछे नहीं रहा। राष्ट्रीय आपदा के दौरान इस उद्योग ने हरसंभव मदद की है। यहां अत्यधिक कर देने वाले लोग रहते हैं। इस उद्योग ने अपना एक नाम और पहचान अपने बूते हासिल किया है।' 

रवि किशन पर जया बच्चन का निशाना!

जया ने कहा कि कल दूसरे सदन में एक सदस्य ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बोला, जो पीडादायी था। उन्होंने कहा, 'इस उद्योग के खिलाफ आज जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है। उस पर रोक लगनी चाहिए।' 

विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। भाजपा के डा विकास महात्मे ने एक वेबसीरीज में भारतीय इतिहास की विदुषी अहिल्याबाई होल्कर को कथित तौर पर अपमानित किए जाने का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि वेबसीरीज के नियमन के लिए कानून बनाया जाए।

महात्मे ने कहा, 'वर्जिन भास्कर नामक इस वेबसीरीज में अहिल्याबाई होल्कर को अपमाननजक तरीके से चित्रित किया गया जिससे पूरे समाज में रोष है। विवाद बढने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के हस्तक्षेप से विवादित हिस्सा निकाल दिया गया।' 

उन्होंने कहा कि नाटकों और ड्रामों के लिए नियम हैं और अनुमति की जरूरत होती है लेकिन वेबसीरीज के लिए ऐसा नहीं है जबकि ज्यादातर सीरीज में असयंमित भाषा का उपयोग होता है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए और इसके लिए सरकार को एक कानून बनाना चाहिए। कई सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

Read in English

Web Title: Lok Sabha Jaya Bachchan targeted Ravi Kishan on his speech on drugs in film industry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे