लोकसभा चुनावः जहां विस चुनाव में नरेन्द्र मोदी गए थे, इस बार राहुल गांधी जा रहे हैं

By प्रदीप द्विवेदी | Published: April 17, 2019 01:42 AM2019-04-17T01:42:23+5:302019-04-17T01:42:23+5:30

राजस्थान में चुनाव प्रचार की जोरदार शुरूआत स्टार प्रचारकों की सभाओं के साथ हो रही है

Lok Sabha elections: Where Narendra Modi went to the elections, Rahul Gandhi is going to this time | लोकसभा चुनावः जहां विस चुनाव में नरेन्द्र मोदी गए थे, इस बार राहुल गांधी जा रहे हैं

लोकसभा चुनावः जहां विस चुनाव में नरेन्द्र मोदी गए थे, इस बार राहुल गांधी जा रहे हैं

राजस्थान में चुनाव प्रचार की जोरदार शुरूआत स्टार प्रचारकों की सभाओं के साथ हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 23 अप्रैल 2019 को राजस्थान दौरे पर आएंगे. वे बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोस क्षेत्र के बेणेश्वर धाम में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जिस क्षेत्र में विस चुनाव 2018 के दौरान नरेन्द्र मोदी की सभा हुई थी.

क्या राजस्थान में प्रियंका गांधी की सभाएं हो पाएंगी, यह अभी साफ नहीं है, क्योंकि वे यूपी में व्यस्त हैं, लेकिन राहुल गांधी की 8-9 सभाएं राजस्थान में होंगी.  राहुल गांधी की बेणेश्वर सभा के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया, बांसवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष चांदमल जैन, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व विधायक घाटोल नानालाल निनामा, पूर्व विधायक आसपुर राईया मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरपुर प्रियकांत पंड्या, जैनेंद्र त्रिवेदी, मनीष देव जोशी आदि ने सभा स्थल जायजा लिया.

उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोस क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन पिछली बार मोदी लहर में यहां से भाजपा के मानशंकर निनामा ने 577433 वोट हांसिल किए थे और 91916 वोटों से जीत दर्ज करवाई थी.

विस चुनाव 2018 में इस क्षेत्र में बीटीपी के उदय के साथ ही यहां का सियासी समीकरण बदल गया है. बीटीपी ने इस लोस क्षेत्र की दो विस सीटों पर कब्जा जमाने के साथ ही कुछ और क्षेत्रों में भी अपना असर दिखाया था. बीटीपी के लिए लोस चुनाव में जीत दर्ज करवाना तो आसान नहीं है, किन्तु कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के वोटों को प्रभावित जरूर करेगी. बीटीपी जिसके भी ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहेगी, उस पार्टी के हाथ से जीत फिसल जाएगी.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोस क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से प्रमुख आदिवासी नेता ताराचन्द भगोरा, तो बीजेपी की ओर से कनकमल कटारा चुनावी मैदान में हैं. यहां 29 अप्रेल 2019 को मतदान होगा.

Web Title: Lok Sabha elections: Where Narendra Modi went to the elections, Rahul Gandhi is going to this time