लोकसभा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश, TMC प्रत्याशी महुआ मोइत्रा की शिकायत पर हो कार्रवाई

By भाषा | Published: April 25, 2019 01:54 PM2019-04-25T13:54:50+5:302019-04-25T14:01:57+5:30

लोकसभा चुनाव: मोइत्रा का आरोप है कि भाजपा की नादिया जिला इकाई के अध्यक्ष सरकार ने 23 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी कल्याण चौबे की मौजूदगी में उनके बारे में कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं।

Lok Sabha elections: Supreme Court order EC take action against TMC candidate Mahua Moitra | लोकसभा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश, TMC प्रत्याशी महुआ मोइत्रा की शिकायत पर हो कार्रवाई

लोकसभा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश, TMC प्रत्याशी महुआ मोइत्रा की शिकायत पर हो कार्रवाई

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह तृणमूल कांगेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा की भाजपा नेता महादेव सरकार के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करे। इस शिकायत में उन्होने आरोप लगाया है कि सरकार ने उनके प्रति कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग से कहा कि वह महुआ मोइत्रा की शिकायत पर तत्काल विस्तृत आदेश पारित करे। मोइत्रा का आरोप है कि भाजपा की नादिया जिला इकाई के अध्यक्ष सरकार ने 23 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी कल्याण चौबे की मौजूदगी में उनके बारे में कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं।

उनका कहना था कि इस बारे में आयोग में शिकायत की गयी लेकिन उसने अभी तक सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार थमने में 48 घंटे से भी कम समय बचा है और ऐसी स्थिति में सरकार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। 

English summary :
The Supreme Court on Thursday directed the Election Commission to take action against the complaint Mahadev Sarkar, Trinamool Congress candidate Mahua Maitra. In this complaint, he has alleged that the government had allegedly made obscene remarks against him.


Web Title: Lok Sabha elections: Supreme Court order EC take action against TMC candidate Mahua Moitra