लोकसभा चुनावः एयर स्ट्राइक ने बदली सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, अब बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2019 09:31 AM2019-03-18T09:31:29+5:302019-03-18T09:31:29+5:30

सट्टा बाजार का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक का असर बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें दिला सकता है। पहले यह आंकड़ा 200 पर ठहर रहा था।

Lok Sabha elections: Satta bazaar in Rajasthan bets on BJP crossing 250 after balakot Air strike | लोकसभा चुनावः एयर स्ट्राइक ने बदली सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, अब बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें

लोकसभा चुनावः एयर स्ट्राइक ने बदली सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, अब बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें

देश में लोकसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सटोरिये भी सक्रिय होते जा रहे हैं। चुनावी भविष्यवाणी के लिए चर्चित राजस्थान के जोधपुर का फलोदी बाजार केंद्र में एनडीए सरकार के लिए दांव लगा रहा है। बाजार के अनुसार बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलेंगी वहीं एनडीए 300-310 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करेगी।

सट्टा बाजार में राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी के खाते में 18-20 सीटें जाने की बात कही जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सट्टा बाजार का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक का असर बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें दिला सकता है। पहले यह आंकड़ा 200 पर ठहर रहा था।

इसी प्रकार एयर स्ट्राइक के पहले कांग्रेस को 100 सीटों की भविष्यवाणी कर रहा सट्टा बाजार अब 72-74 सीटों पर सिमट कर रह गया है। यह भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections LIVE Updates

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में 11 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे। नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।

Web Title: Lok Sabha elections: Satta bazaar in Rajasthan bets on BJP crossing 250 after balakot Air strike