लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं लेकिन नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 22, 2019 05:27 AM2019-03-22T05:27:39+5:302019-03-22T05:27:39+5:30

मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है।

Lok Sabha elections: Madhya Pradesh's satta market prediction, Narendra Modi again prime minister | लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं लेकिन नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम!

लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं लेकिन नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम!

Highlightsमध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है।चुनावी भविष्यवाणी के लिए चर्चित राजस्थान के जोधपुर का फलोदी बाजार केंद्र में एनडीए सरकार के लिए दांव लगा रहा है।

देश में लोकसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सटोरिये भी सक्रिय होते जा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी को 246-249 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 76-78 सीटें मिलने का अनुमान है। गौरतलब है कि चुनावी भविष्यवाणी के लिए चर्चित राजस्थान के जोधपुर का फलोदी बाजार केंद्र में एनडीए सरकार के लिए दांव लगा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कोई बीजेपी पर सट्टा लगाता है तो और पार्टी को 246 से कम सीटें मिलती हैं तो उसे दोगुना पैसा मिलेगा और अगर बीजेपी को 246 या उससे ज्यादा सीटें मिलती हैं कोई पैसा नहीं मिलेगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सट्टा बाजार का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक का असर बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें दिला सकता है। पहले यह आंकड़ा 200 पर ठहर रहा था।

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।

Web Title: Lok Sabha elections: Madhya Pradesh's satta market prediction, Narendra Modi again prime minister