लोकसभा चुनावः राजस्थान के लिए एग्जिट पोल नतीजे कितने सच साबित होंगे?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: May 20, 2019 06:18 AM2019-05-20T06:18:50+5:302019-05-20T06:18:50+5:30

टुडेज चाणक्य-न्यूज 24 के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार तो राजस्थान में कांग्रेस को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी और बीजेपी 2014 जैसी कामयाबी दोहराएगी, जब बीजेपी ने 25 में से 25 सीटें जीत ली थी.

Lok Sabha elections: How True exit polls will be for Rajasthan | लोकसभा चुनावः राजस्थान के लिए एग्जिट पोल नतीजे कितने सच साबित होंगे?

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsटुडेज चाणक्य-न्यूज 24 के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार तो राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीत सकती है।इंडिया टुडे-माय एक्सिस एग्जिट पोल में बीजेपी को 23 या पूरी 25 सीटें मिल सकती हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के परिणाम भी आ गए हैं. ये परिणाम कितने सही होंगे यह तो 23 मई की मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन ये नतीजे सियासी हवा की दिशा जरूर बता रहे हैं.

टुडेज चाणक्य-न्यूज 24 के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार तो राजस्थान में कांग्रेस को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी और बीजेपी 2014 जैसी कामयाबी दोहराएगी, जब बीजेपी ने 25 में से 25 सीटें जीत ली थी.

इंडिया टुडे-माय एक्सिस एग्जिट पोल की माने तो प्रदेश में बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं, तो कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार बीजेपी को 20 तो कांग्रेस को 5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

याद रहे, इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी को 82, कांग्रेस को 108 और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही थी, अर्थात- यह तो साफ था कि कांग्रेस की सरकार बन सकती है, लेकिन सीटों की गणित बदल गई, कांग्रेस को 100 तो बीजेपी को 73 सीटें मिली. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से बीजेपी की बेहतर स्थिति तो साफ हो गई थी, किन्तु सीटों की गणित गड़बड़ा गई थी.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बेहतर चुनाव प्रबंधन के चलते राजस्थान में बीजेपी को अच्छी कामयाबी तो मिल सकती है, लेकिन 2014 जैसा वोट शेयर हांसिल करना आसान नहीं है. यही नहीं, करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर है, लिहाजा ऐसी सीटों का निर्णय करना जल्दीबाजी होगी.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में तमिलनाडु और बिहार विधानसभा चुनाव के बाद, तो 2004 में लोकसभा चुनाव के बाद निकाले गए एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए थे.

Web Title: Lok Sabha elections: How True exit polls will be for Rajasthan