हरीश रावत का दावाः लोकसभा चुनाव में BJP को उत्तराखंड की जनता सिखाएगी सबक

By भाषा | Published: September 19, 2018 02:46 PM2018-09-19T14:46:09+5:302018-09-19T14:46:09+5:30

देहरादून में एक स्कूली छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Lok Sabha elections Harish Rawat's claims Uttarakhand people will teach a lesson to BJP | हरीश रावत का दावाः लोकसभा चुनाव में BJP को उत्तराखंड की जनता सिखाएगी सबक

हरीश रावत की फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 19 सितंबर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देहरादून में स्कूली छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि डेढ़ साल ही में राज्य की जनता इस सरकार से निराश हो चुकी है तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका सबक सिखाएगी।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने यहां कहा, ‘‘उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। प्रशासन की तरफ से सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, कोई काम नहीं हो रहा है। लोग बहुत निराश हैं। लोगों ने मेरी सरकार की तुलना इस सरकार से करनी शुरू कर दी। हमें भी नहीं लगता था कि लोग इतना जल्दी मेरी सरकार की तुलना भाजपा सरकार से शुरू कर देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जनता इनको सबक सिखाएगी। मेरा मानना है कि 2019 में 2017 के विधानसभा चुनाव से पूरी तरह उलट परिणाम रहेगा।’’

दरअसल, देहरादून में एक स्कूली छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसमें चार छात्रों के अलावा स्कूल प्रबंधन के पांच लोग शामिल हैं।

Web Title: Lok Sabha elections Harish Rawat's claims Uttarakhand people will teach a lesson to BJP