लोकसभा चुनावः जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस ने मजबूत उम्मीदवार तलाशा, जातिगत समीकरण भी साधा!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 2, 2019 05:28 PM2019-04-02T17:28:10+5:302019-04-02T17:28:10+5:30

कांग्रेस ने राजस्थान के जिन 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया भी हैं

Lok Sabha elections: Congress in Jaipur, Congress strong candidate, caste equation too! | लोकसभा चुनावः जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस ने मजबूत उम्मीदवार तलाशा, जातिगत समीकरण भी साधा!

पिछली बार यह सीट राठौड़ ने 332896 वोटों से जीती थी, लेकिन कृष्णा के चुनावी मैदान में आने से अब यह चुनाव एकतरफा नहीं रहा है.

Highlightsकांग्रेस ने राजस्थान के जिन 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया भी हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में किसी भी ब्राह्मण और गुर्जर समाज के नेता को टिकट नहीं दिया था

राजस्थान में कांग्रेस के लिए पहेली बनी 6 सीटों में से बीजेपी की सबसे मजबूत सीट जयपुर ग्रामीण के लिए कांग्रेस ने सशक्त उम्मीदवार तलाश लिया है, तो ब्राह्मण और गुर्जर प्रत्याशी उतार कर जातिगत समीकरण भी साधा है.

कांग्रेस ने राजस्थान के जिन 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया भी हैं. उन्हें बीजेपी की सबसे मजबूत समझी जा रही सीट जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है, जहां से केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव लड़ रहे हैं.

पिछली बार यह सीट राठौड़ ने 332896 वोटों से जीती थी, लेकिन कृष्णा के चुनावी मैदान में आने से अब यह चुनाव एकतरफा नहीं रहा है. क्योंकि, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजपूत हैं और कृष्णा पूनिया जाट हैं, इसलिए अब यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

कृष्णा के अलावा कांग्रेस ने गंगानगर से भरतराम मेघवाल, अजमेर से  रिज्जू झंनझुनूवाला, राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा और झालावाड़ा-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट देकर, जातिगत समीकरण भी सुधारा है.

याद रहे, कांग्रेस ने पहली सूची में किसी भी ब्राह्मण और गुर्जर समाज के नेता को टिकट नहीं दिया था, लेकिन इस बार उन्हें भी प्रतिनिधित्व मिल गया है.

Web Title: Lok Sabha elections: Congress in Jaipur, Congress strong candidate, caste equation too!



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.