लोकसभा चुनावः गुजरात में BJP विधायक ने केंद्रीय मंत्री के लिए धमकाकर मांगे वोट, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 17, 2019 07:55 AM2019-04-17T07:55:16+5:302019-04-17T07:56:28+5:30

गुजरात लोकसभा चुनावः दाहोद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जसवंत सिन्हा भाभोर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे फतेहपुरा से विधायक रमेश कटारा यहां एक छोटी सी सभा में लोगों को धमकाते हुए वीडियो में कैद हुए हैं. यह घटना करीब दो दिन पहले की है.

Lok Sabha elections: BJP MLA ramesh katara viral video Gujarat union minister bhabhor | लोकसभा चुनावः गुजरात में BJP विधायक ने केंद्रीय मंत्री के लिए धमकाकर मांगे वोट, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

लोकसभा चुनावः गुजरात में BJP विधायक ने केंद्रीय मंत्री के लिए धमकाकर मांगे वोट, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें गुजरात के एक भाजपा विधायक मतदाताओं को धमका रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र पर कैमरे लगवाए हैं ताकि यह पता चल सके कि किसने पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया.

दाहोद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जसवंत सिन्हा भाभोर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे फतेहपुरा से विधायक रमेश कटारा यहां एक छोटी सी सभा में लोगों को धमकाते हुए वीडियो में कैद हुए हैं. यह घटना करीब दो दिन पहले की है.

कटारा वीडियो में लोगों को धमका रहे हैं कि यदि केंद्रीय मंत्री भाभोर को वोट नहीं दिया तो मोदी गांव को काम देना रोक देंगे. फतेहपुरा विधानसभा सीट दाहोद लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है. कटारा का वीडियो वायरल होने के बाद दाहोद के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी वी. एल. खराड़ी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें एक दिन के भीतर जवाब देना है.

वीडियो में कटारा कह रहे हैं, ''भाभोर की फोटो और कमल के चुनाव चिह्न (भाजपा का चुनाव चिह्न ) वाला बटन दबाएं. इस बार मोदी साहब ने कैमरा लगाए हैं. वह वहां से बैठे-बैठे देख सकते हैं कि किसने भाजपा के पक्ष में और किसने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है.''

Web Title: Lok Sabha elections: BJP MLA ramesh katara viral video Gujarat union minister bhabhor