Lok Sabha Elections: अब नहीं बहुत हो गया, अगला लोकसभा चुनाव 5 साल बाद होगा तो चुनावी मैदान में नहीं दिखेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता, आखिर क्यों कहा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2024 07:59 AM2024-06-08T07:59:28+5:302024-06-08T08:00:25+5:30
Lok Sabha Elections 2029: केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर थरूर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
Lok Sabha Elections 2029: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि अगर अगला लोकसभा चुनाव पांच साल बाद होता है तो वह खुद को चुनावी मैदान में नहीं देखते, क्योंकि उनका मानना है कि हर किसी को युवाओं के लिए जगह छोड़नी चाहिए। केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर थरूर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह पूछे जाने पर कि क्या यह चुनाव उनकी चुनावी राजनीति का आखिरी पड़ाव था, थरूर ने कहा, ‘‘चुनावी राजनीति नहीं, लेकिन निश्चित रूप से लोकसभा का।
मुझे लगता है कि मैंने अपना काम किया है और मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि किसी मोड़ पर हम सभी को यह महसूस करने की जरूरत है कि युवाओं के लिए जगह छोड़नी है।’’ उनका कहना था, ‘‘लोकसभा निश्चित रूप से एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है। मैंने अपने मतदाताओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।
लेकिन सार्वजनिक जीवन में सेवा करने के कई तरीके हैं...मुझे लगता है कि अगर चुनाव अब से पांच साल बाद होते हैं, तो मैं निश्चित रूप से दोबारा लोकसभा नहीं जाना चाहता हूं।’’ थरूर ने कहा कि अभी सेवा करने के लिए पांच साल हैं और वह इस अवधि में उन लोगों के लिए अपना पूरा प्रयास करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिनका वह प्रतिनिधित्व करते हैं।