लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में करोड़ों रुपये समेत शराब जब्त

By धीरेंद्र जैन | Published: April 30, 2019 02:50 AM2019-04-30T02:50:31+5:302019-04-30T02:50:31+5:30

राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् 2361 अवैध हथियार, 1577 कारट्रिज 2700 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की गई है।

Lok Sabha Elections 2019: Wine seized including crores rupees in Rajasthan | लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में करोड़ों रुपये समेत शराब जब्त

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में करोड़ों रुपये समेत शराब जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान में अब तक कुल 3.34 करोड़ रुपये नगद, शराब अनुमानित मूल्य रुपये 5.60 करोड़, 13.04 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग एवं नारकोटिक पदार्थ, सोना चांदी एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएं जिनका मूल्य 7.38 करोड़ रुपये तथा अन्य वस्तुएं एवं विभिन्न प्रकार के वाहन जिनका अनुमानित मूल्य 3.28 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। इस तरह कुल 32.63 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न जब्तियां की गई हैं। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् विभिन्न वाहनों की चैकिंग पश्चात् फाइन या पैनल्टी के 12.57 करोड़ रुपये जमा किये गये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् 2361 अवैध हथियार, 1577 कारट्रिज 2700 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की गई है। राज्य में कुल 1 लाख 72 हजार 6 हथियारों के लाइसेंस जारी किये हुये हैं। अब तक कुल 158230 लाइसेंस हथियार जमा करा चुके हैं।

राज्य में अब तक सीआरपीएफ के विरोधात्मक प्रावधानों के तहत 113024 प्रकरणों में 228588 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। कुल 143084 गैर जमानती वारंटों की तामील कराई गई।

कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 5377 वल्नरेबल गांवों में चिन्हीकरण किया गया है। उसमें से 3401 व्यक्तियों को ट्रबलमोगर के रूप में चिन्हीकरण कर 150702 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। इसी प्रकार राज्य में चुनाव व्यय माॅनिटरिंग के लिये कुल 315 फ्लाइंग स्काड, 315 एस.एस.टी., 175 वी.एस.टी., 109 वी.वी.टी. तथा 106 अकाउंटिंग टीमों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 20 आबकारी दल, 40 आयकर दल, 5 नारकोटिक्स दल कार्यरत हैं।

राज्य स्तरीय समिति के द्वारा 14 विज्ञापन अधिप्रमाणित किये गये जबकि विभिन्न रिटनिंग अधिकारियों के द्वारा 25 विज्ञापन अधिप्रमाएित किये गये हैं। अब तक कुल 9 संदेहास्पद पेड न्यूज निर्धारित की गई जिनमें अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया गया है जिनमें से 3 को कन्फर्म पेड न्यूज माना गया है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Wine seized including crores rupees in Rajasthan