रिपोर्टर ने पीएम मोदी से ही पूछ लिया- आप इतनी जगह घूम रहे हैं, जनता को देख रहे हैं, क्या लगता है? देखें जवाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 10, 2019 04:57 PM2019-05-10T16:57:26+5:302019-05-10T16:57:26+5:30

रिपोर्टर ने पीएम मोदी से पूछा, ''आपको लगता है कि क्या कोई रीजनल पार्टी पावर में आ सकती है, आप इतनी जगह घूम रहे हैं, आप जनता को देख रहे हैं, आपको क्या लगता है?''

Lok Sabha Elections 2019: Watch, What PM Narendra Modi personally feels that who will win | रिपोर्टर ने पीएम मोदी से ही पूछ लिया- आप इतनी जगह घूम रहे हैं, जनता को देख रहे हैं, क्या लगता है? देखें जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव में क्या क्षेत्रीय दलों के जीतने की संभावना है? इस सवाल पर पीएम मोदी ने अपनी निजी राय बताई।सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि पांचों साल जनता के बीच में रहा, पहले जो पीएम थे वो नहीं जाते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 मई) को जब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रचार करने हरियाणा के रोहतक पहुंचे तो रिपोर्टर ने उनसे जनता के मिजाज को लेकर निजी राय जाननी चाही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर से कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इसी दौरान रिपोर्टर ने बड़े दिलचस्प तरीके से पीएम मोदी से जनता के मिजाज को लेकर सवाल कर दिया। 

रिपोर्टर ने पीएम मोदी से पूछा, ''आपको लगता है कि क्या कोई रीजनल पार्टी पावर में आ सकती है, आप इतनी जगह घूम रहे हैं, आप जनता को देख रहे हैं, आपको क्या लगता है?''

सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने जवाब दिया, ''मैं पिछले पांच साल से लगातार जनता के बीच में रहता हूं, मैं प्रधानमंत्री कार्यालय के दफ्तर में फिट हुआ.. बंद हुआ इंसान नहीं हूं, मेरे पर शिकायत यही है कि मोदी पांचों साल कैंपेन मोड में ही रहे। एक्चुअली, लोकतंत्र में जनता के बीच रहना मेरा दायित्व होता है। पहले जो नहीं जाते थे उनको पूछो कि क्यों नहीं जाते थे? तो मैं पांचों साल जनता के बीच में रहा हूं। 


इन दिनों चुनाव को लेकर के मैं जाता हूं, मैं पूरे विश्वास से कहता हूं.. और यह मैं नहीं कह रहा हूं, हिंदुस्तान की जनता कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी पहले से ज्यादा सीटों से जीतेगी। एनडीए के हमारे पार्टनर पहले से ज्यादा सीटों से जीतेंगे। पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनेगी। इतना ही नहीं, पहले जिस भू-भाग पर हमारा प्रतिनिधित्व नहीं था या कम था, वहां भी हम बढ़ेंगे। एक प्रकार से हिंदुस्तान के हर कोने में कमल खिलने वाला है। ये जितनी गालियां ज्यादा देंगे, उतना कमल ज्यादा खिलेगा।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Watch, What PM Narendra Modi personally feels that who will win



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.