मुंबई: मिला 2000 किलो मिठाई का ऑर्डर, मोदी का मास्क पहन लड्डू बना रहे हलवाई

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 21, 2019 03:40 PM2019-05-21T15:40:10+5:302019-05-21T15:53:18+5:30

दुकान के मालिक ने एएनआई को बताया, ''हमें मुंबई नॉर्थ से लोकसभा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से 1500-2000 किलोग्राम मिठाइयां तैयार करने का ऑर्डर मिला है, इसलिए वे मोदी जी मास्क पहने हुए हैं।''

Lok Sabha Elections 2019 results: BJP candidate orders for 1500-2000 kg sweets in Borivali Mumbai | मुंबई: मिला 2000 किलो मिठाई का ऑर्डर, मोदी का मास्क पहन लड्डू बना रहे हलवाई

मुंबई नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार ने दिया 2000 किलो मिठाइयां बनाने का ऑर्डर। (फोटो - एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मिठाइयां बांटने की तैयारी चल रही हैं।मुंबई में बीजेपी उम्मीदवार ने 2000 किलो मिठाइयां तैयार करने का ऑर्डर दिया है।

मुंबई के बोरिवली स्थित एक मिठाई की दुकान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हलवाई पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला मास्क लगाकर मिठाई बनाते हुए देखे जा रहे हैं। तस्वीरों में ढेर सारी मिठाई देखी जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 20 कुंतल मिठाइयों का ऑर्डर दिया है। ये मिठाइयां 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद वितरित की जाएंगी।


दुकान के मालिक ने एएनआई को बताया, ''हमें मुंबई नॉर्थ से लोकसभा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से 1500-2000 किलोग्राम मिठाइयां तैयार करने का ऑर्डर मिला है, इसलिए वे मोदी जी मास्क पहने हुए हैं।''

बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनती दिख रही है। 12 समाचार चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में से 10 में बीजेपी अपने अकेले दम पर सरकार बना रही है।

वहीं, विपक्षी दल एग्जिट पोल को महज कयासबाजी करार दे रहे हैं। उनके नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे। इसी के साथ विपक्षी दलों ने नतीजों बाद बनने वाले चुनावी समीकरणों को लेकर गोलबंदी शुरू कर दी है। 

मंगलवार (21 मई) को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में करीब 19 विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की। बैठक में कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (सेक्युलर), भारतीय मार्क्सवादी पार्टी, सीपीआईएम और डीएमके जैसी पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि देश भर से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 results: BJP candidate orders for 1500-2000 kg sweets in Borivali Mumbai