योगी के गढ़ में सपा ने चली ये चाल, रामभुआल निषाद को बनाया उम्मीदवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2019 01:26 PM2019-03-30T13:26:38+5:302019-03-30T13:26:38+5:30

सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है जब पिछले दिनों ही सपा-बसपा-आरएलडी पार्टी के समर्थन का एलान करने वाली निषाद पार्टी ने गठबंधन में शामिल होने के तीन दिन के भीतर ही शुक्रवार रात उससे नाता तोड़ लिया।  

Lok Sabha elections 2019 Rambhual Nishad to contest from Gorakhpur Samajwadi Party | योगी के गढ़ में सपा ने चली ये चाल, रामभुआल निषाद को बनाया उम्मीदवार

योगी के गढ़ में सपा ने चली ये चाल, रामभुआल निषाद को बनाया उम्मीदवार

निषाद पार्टी से नाता टूटने के फौरन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया। सपा ने शनिवार को जारी सूची में गोरखपुर सीट से रामभुआल निषाद को टिकट दिया है। निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा बनने के पूर्व कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह साल 2007 में बनी बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। निषाद गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अपने समुदाय में काफी प्रभावशाली माने जाते हैं। 

सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है जब पिछले दिनों ही सपा-बसपा-आरएलडी पार्टी के समर्थन का एलान करने वाली निषाद पार्टी ने गठबंधन में शामिल होने के तीन दिन के भीतर ही शुक्रवार रात उससे नाता तोड़ लिया।  

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद इस वक्त गोरखपुर से सांसद हैं। प्रवीण पिछले साल हुए उपचुनाव में सपा-बसपा के समर्थन से बीजेपी की परंपरागत सीट को छीनने में कामयाब रहे। इसके अलावा सपा ने कानपुर सीट से भी निषाद नेता राम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।  

माना जा रहा है कि निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद को बीजेपी से हाथ मिलाते देख सपा को निषाद समुदाय के वोटों के खिसकने का खतरा नजर आ रहा था। इसी वजह से पार्टी ने इसकी काट के तौर पर गोरखपुर से रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है।

Web Title: Lok Sabha elections 2019 Rambhual Nishad to contest from Gorakhpur Samajwadi Party



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.