लोकसभा चुनाव 2019: सातवें चरण में नाम वापसी के बाद बिहार में कुल 159 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Published: May 3, 2019 05:32 AM2019-05-03T05:32:29+5:302019-05-03T05:32:29+5:30

सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्र में कुल 227 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें जांच पड़ताल और नामवापसी के बाद चुनावी मैदान कुल 159 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं। डेहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था जिनमें से एक के नाम वापस लेने के बाद यहां के चुनावी मैदान में कुल 12 प्रत्याशी शेष हैं।

Lok Sabha Elections 2019: Now 159 Candidates to contest Polls in Bihar | लोकसभा चुनाव 2019: सातवें चरण में नाम वापसी के बाद बिहार में कुल 159 उम्मीदवार मैदान में

प्रतीकात्मक तस्वीर।

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद और एक विधानसभा क्षेत्र डेहरी के लिए आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में से नाम वापसी के बाद कुल 159 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष बचे हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सातवें चरण के चुनाव वाले संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी की तिथि नियत तक प्राप्त सूचनानुसार कुल तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। पटना साहिब, पाटलिपुत्र, और बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एक एक तथा डेहरी विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया है। नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।

विदित हो कि सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्र में कुल 227 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें जांच पड़ताल और नामवापसी के बाद चुनावी मैदान कुल 159 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं। डेहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था जिनमें से एक के नाम वापस लेने के बाद यहां के चुनावी मैदान में कुल 12 प्रत्याशी शेष हैं ।

डेहरी से विधायक रहे इलियास हुसैन को एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी बिहार विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी थी जिसके मद्देनजर इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Now 159 Candidates to contest Polls in Bihar



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.