राजस्थान में इस सीट पर NDA और BSP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने खेली तुरुप चाल 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2019 09:38 AM2019-04-21T09:38:41+5:302019-04-21T11:35:29+5:30

Nagaur lok sabha seat: मुश्ताक खान ने अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीएसपी का दामन थामा था, जिसके बाद उन्होंने जमकर पार्टी के लिए वोट मांगे और 18 अप्रैल को बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था।

lok sabha elections 2019: nagaur lok sabha candidate bsp candidate mushtaq khan joins congress | राजस्थान में इस सीट पर NDA और BSP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने खेली तुरुप चाल 

राजस्थान में इस सीट पर NDA और BSP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने खेली तुरुप चाल  (Demo Pic )

राजस्थान में नागौर लोकसभा सीट इस बार चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीएसपी का दामन थामकर यहां से चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवार मुश्ताक खान ने फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। उनकी घर वापसी से एनडीए के वोटबैंक को नुकसान हो सकता है। 

कहा जा रहा था कि मुश्ताक के बीएसपी को ज्वाइन करने से एनडीए को फायदा होगा क्योंकि वो कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी करेंगे, जिससे उसको फायदा होगा। इस बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी यहां से नहीं उतारा है बल्कि एनडीए में शामिल हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल को यहां से उतारा है। 

बताते चलें कि मुश्ताक खान ने अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीएसपी का दामन थामा था, जिसके बाद उन्होंने जमकर पार्टी के लिए वोट मांगे और 18 अप्रैल को बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था। इधर, उन्हें कांग्रेस के स्थानीय व वरिष्ठ नेता मनाने में कामयाब हो गए और उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए कांग्रेस को फिर से ज्वाइन कर लिया। वहीं, बीएसपी को भी बड़ा झटका लगा है।  

उल्लेखनीय है कि नागौर सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को बनाया है और उनकी टक्कर हनुमान बेनीवाल से होगी। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से वर्तमान वर्तमान सांसद बीजेपी के सीआर चौधरी हैं, जिन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को मात्र 75, 218 वोटों से हराया था। 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019, Rajasthan: NDA (BJP), BSP and Congress political strategy analysis of Nagaur Lok Sabha seat in Rajasthan. A big setback to the National Democratic Alliance (NDA, BJP allied parties) and the Bahujan Samaj Party (BSP).


Web Title: lok sabha elections 2019: nagaur lok sabha candidate bsp candidate mushtaq khan joins congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan. Know more about Nagaur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan/nagaur/