दिल्ली: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मजबूत मतदान किसके पक्ष में हुआ?

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 14, 2019 02:09 PM2019-05-14T14:09:43+5:302019-05-14T14:12:58+5:30

दिल्ली के बल्लीमारान में 68.3 फीसदी मतदान हुआ, वहीं मटिया महल और सीलमपुर में क्रमश: 66.9 और 66.5 फीसदी वोटिंग हुई। त्रिलोकपुरी में 65.4 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 65.2 प्रतिशत, बाबरपुर में 62.1 फीसदी और चांदनी चौक में 59.4 फीसदी मतदान हुआ। ओखला में उम्मीद के मुताबिक कम मतदान हुआ। यहां 54.8 फीसदी वोट पड़े।

Lok Sabha Elections 2019: Muslim majority areas have strong voting in Delhi in favor of whom? | दिल्ली: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मजबूत मतदान किसके पक्ष में हुआ?

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsइस बार लोकसभा चुनाव में पहले के मुकाबले कुल वोट प्रतिशत में कमी आई है।दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वोट फीसदी में इजाफा किसके पक्ष में हुआ, इस पर सब अलग-अलग राय रख रहे हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कुल 60.5 फीसदी मतदान हुआ। यह मतदान प्रतिशद 2014 के आम चुनाव के 65.1 फीसदी से कम है लेकिन दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पहले के मुकाबले मतदान मजबूत बताया जा रहा है। 

दिल्ली के बल्लीमारान में 68.3 फीसदी मतदान हुआ, वहीं मटिया महल और सीलमपुर में क्रमश: 66.9 और 66.5 फीसदी वोटिंग हुई। त्रिलोकपुरी में 65.4 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 65.2 प्रतिशत, बाबरपुर में 62.1 फीसदी और चांदनी चौक में 59.4 फीसदी मतदान हुआ। ओखला में उम्मीद के मुताबिक कम मतदान हुआ। यहां 54.8 फीसदी वोट पड़े। 

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मुस्लिम वोट या तो कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी में जा रहा है लेकिन दोनों की पार्टियों के अंदरूनी लोगों को चिंता सता रही है कि वोट बंटवारा वास्तव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मदद कर रहा है। इसी दौरान कांग्रेस काफी आत्मविश्वास में है और कल्पना कर रही है कि लोग एक राष्ट्रीय पार्टी वोट देना पसंद करेंगे।

टीओआई ने लिखा है कि कुछ मतदाताओं ने बातचीत में कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे महत्व रखते हैं।

विशेषज्ञों ने हालांकि दिल्ली के कुल मतदान फीसदी में गिरावट को लेकर इसे उम्मीदवारों और मतदाताओं के बीच कमजोर कड़ी के तौर पर देखा है। जानकारों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को ज्यादा उबरने नहीं दिया और स्थानीय मुद्दों को ठीक से उजागर नहीं किया गया। गर्मी की वजह से भी कुछ लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से नहीं निकले।

जानकारों के मुताबिक मध्यमवर्गीय लोगों का वोट तीन पार्टियों के बीच बंटा है। जिन लोगों ने बीजेपी के लिए वोट किया, वे मोदी फैक्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पार्टी के मजबूत वादों-दावों से प्रभावित रहे। अन्य लोगों ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। वहीं, केंद्रीय स्तर बदलाव को लेकर कांग्रेस को मतदाताओं का साथ मिल सकता है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Muslim majority areas have strong voting in Delhi in favor of whom?



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.