चुनाव लड़ने के पैसे ना होने पर इस उम्मीदवार ने EC को लिखा पत्र, 'मांगी किडनी बेचने की इजाजत'

By स्वाति सिंह | Published: April 16, 2019 08:35 PM2019-04-16T20:35:18+5:302019-04-16T20:35:18+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बालाघाट से निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरीते ने चुनाव आयोग के को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की मांग की है।

lok sabha elections 2019: kishore samrite wrote letter to EC, ask to Allowed to sell kidney kidneys | चुनाव लड़ने के पैसे ना होने पर इस उम्मीदवार ने EC को लिखा पत्र, 'मांगी किडनी बेचने की इजाजत'

किशोर समरीते समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक रह चुके हैं

Highlightsकिशोर समरीते ने किडनी बेचने के लिए EC को पत्र लिखा हैउन्होंने लिखा 'लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इतने पैसे मेरे पास नहीं है

मध्य प्रदेश के बलाघाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक किशोर समरीते ने चुनावी खर्च के लिए अपनी किडनी बेचने की अनुमित मांगी है। किशोर समरीते ने चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखकर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मदद की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा 'लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए अधिकतम खर्च सीमा 75 लाख रुपये है, लेकिन मेरे पास चुनाव इतनी धनराशि नहीं है।' 

उन्होंने आगे लिखा, 'अन्य उम्मीदवारों की संपत्ति हजारों करोड़ है। वहीं, चुनाव प्रचार के लिए में केवल 15 दिन बचे हैं, इस दौरान जन सहयोग से राशि जुटाना संभव नहीं होगा है।' समरीते ने आयोग से अनुरोध किया है कि या तो वह 75 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराए या फिर बैंक से कर्ज दिलाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह दोनों ही संभव नहीं हो तो अपनी दो में से एक किडनी बेचने की अनुमति दें।

समाचार एजेंसी आईएनएस के मुताबिक समरीते ने कहा, 'चुनाव प्रक्रिया दिनोंदिन महंगी होती जा रही है, इस स्थिति में कमजोर वर्ग वालों के लिए चुनाव लड़ना बड़ा मुश्किल हो चला है। इसलिए चुनाव आयोग को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आम आदमी के लिए भी चुनाव लड़ना आसान हो।'  बता दें कि किशोर समरीते समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक रह चुके हैं और वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रेप के आरोप वाली याचिका भी दर्ज करवा चुके हैं। 
 

Web Title: lok sabha elections 2019: kishore samrite wrote letter to EC, ask to Allowed to sell kidney kidneys



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.