लोकसभा चुनाव 2019: बयान से पलटे गुलाम नबी आजाद, अब प्रधानमंत्री पद कुर्बान नहीं करेगी कांग्रेस!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 01:39 PM2019-05-17T13:39:07+5:302019-05-17T13:39:07+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद अपने पुराने बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए को सत्ता से हटाना उनका पहला लक्ष्य है।

Lok Sabha Elections 2019: Ghulam Nabi Azad U-Turn, now the Congress will not sacrifice the Prime Minister's post! | लोकसभा चुनाव 2019: बयान से पलटे गुलाम नबी आजाद, अब प्रधानमंत्री पद कुर्बान नहीं करेगी कांग्रेस!

गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

Highlightsआजाद ने कहा था कि एनडीए की सरकार सत्ता में वापस नहीं लौटनी चाहिए। अब उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी को प्रधानमंत्री बनाने का मौका मिलना चाहिए।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वो सबसे बड़ी पार्टी हैं इसलिए प्रधानमंत्री बनने का मौका भी उन्हें मिलना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर संयुक्त विपक्ष कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित नहीं करता तो पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा था कि एनडीए को सत्ता से हटाना उनका लक्ष्य है। शुक्रवार को अपने बयान से पलट गए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आजाद ने कहा है कि यह सच नहीं है कि कांग्रेस पार्टी की प्रधानमंत्री पद में रुचि नहीं है या वह इस पद के लिए दावा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर संयुक्त विपक्ष को पूरे पांच साल सरकार चलानी है त सबसे बड़े राजनीतिक दल को मौका देना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा है कि हम पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं। यदि कांग्रेस के पक्ष में सहमति बनती है तो हम नेतृत्व स्वीकार करेंगे। लेकिन, हमारा लक्ष्य हमेशा यह रहा है कि एनडीए की सरकार सत्ता में वापस नहीं लौटनी चाहिए। हम सर्वसम्मति से लिए गए फैसले के साथ जाएंगे।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'जब तक हमें पीएम का पद ऑफर नहीं किया जाता है, हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे और किसी के भी जिम्मेदारी संभालने पर ऐतराज नहीं होगा।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Ghulam Nabi Azad U-Turn, now the Congress will not sacrifice the Prime Minister's post!