हर जनहितैषी योजना का विरोध करना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदत सी हो गई है: कांग्रेस

By भाषा | Published: March 28, 2019 07:41 PM2019-03-28T19:41:30+5:302019-03-28T19:41:30+5:30

lok sabha elections 2019 congress said bjp is in habit of opposing pro public schemes | हर जनहितैषी योजना का विरोध करना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदत सी हो गई है: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की राजग सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई।

केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ लागू करने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा को गरीबी पर अंतिम प्रहार बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि हैरानी की बात है कि हर जनहितैषी योजना का विरोध करना, भाजपा व उसके प्रधानमंत्री की आदत सी बन गई है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ लागू करने की घोषणा की है। इस योजना से भारत के पांच करोड़ परिवारों को 72,000 रुपये सालाना मिलेंगे यानी इससे लगभग 25 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे। जाहिर है यह योजना देश की गरीबी पर अंतिम प्रहार साबित होगी।

उन्होंने कहा कि लेकिन आश्चर्य तो इस बात का है कि हर जनहितैषी योजना का विरोध करना, भाजपा व उसके प्रधानमंत्री की आदत सी बन गई है। आज हमारी इस योजना का विरोध करने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी तरह मनरेगा जैसी हमारी पूर्ववर्ती गरीब हितैषी योजना का भी विरोध किया था।

उन्होंने कहा कि यही नहीं, मोदी ने भूमि अधिग्रहण कानून का भी विरोध कर उसे कमजोर किया तथा संप्रग सरकार द्वारा लाये गये खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध कर उसे भी कमजोर किया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की राजग सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई। पिछले पांच साल में राजग सरकार के दौरान हिंदुस्तान की जनता, खासकर गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। भाषा सं. दिलीप रंजन नीरज नीरज

Web Title: lok sabha elections 2019 congress said bjp is in habit of opposing pro public schemes