मोदी के हेलिपैड से उतरे काले बक्से पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, चुनाव आयोग से जांच की मांग

By स्वाति सिंह | Published: April 14, 2019 01:49 PM2019-04-14T13:49:40+5:302019-04-14T16:06:29+5:30

कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ के अरुण ने शनिवार को साफ किया था कि 9 अप्रैल को हुए पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के दौरान उनके हेलिकाप्टर से कुछ बक्से उतारे गए थे इनमें पीएम के साथ आए सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षा उपकरण थे।

lok sabha elections 2019: Congress raised question on black boxes descended from Modi's helipad, demand of inquiry from Election Commission | मोदी के हेलिपैड से उतरे काले बक्से पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, चुनाव आयोग से जांच की मांग

Screen Grab

Highlightsयह वीडियो कथित तौर पर कर्नाटक के हेलिपैड की है।इस वीडियो में एक काले बक्से को वैन में लोड करते दिखाया गया है।

कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। यह वीडियो कथित तौर पर कर्नाटक के हेलिपैड की है। इस वीडियो में एक काले बक्से को वैन में लोड करते दिखाया गया है।कांग्रेस का दावा है कि यह वीडियो पीएम मोदी के लैंड करने के तुरंत बाद की है।वह चुनावी कार्यक्रम के लिए कर्नाटक आए थे।

यूथ कांग्रेस मीडिया इन चार्ज श्रीवत्स ने कहा 'कर्नाटक के चित्रदुर्ग में, प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से एक काला बड़ा बक्सा निकाला गया और उसे एक ऐसे निजी वाहन में रखा गया, जो प्रधानमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था। चुनाव आयोग से हमारा आग्रह है कि इसकी शीघ्र निष्पक्ष जांच हो।'

उन्होंने आगे कहा 'यदि उस बक्से में नकदी नहीं थी, तो इसकी तुरन्त जांच होने दें। पता चलने दें कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर पर क्या लादा गया था? हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसकी तत्काल जानकारी लेगा और लोगों को सच्चाई पता चलेगी '




वहीं, कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ के अरुण ने शनिवार को साफ किया था कि 9 अप्रैल को हुए पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के दौरान उनके हेलिकाप्टर से कुछ बक्से उतारे गए थे इनमें पीएम के साथ आए सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षा उपकरण थे।

Web Title: lok sabha elections 2019: Congress raised question on black boxes descended from Modi's helipad, demand of inquiry from Election Commission